MP News: इंदौर कृषि महाविद्यालय के अनुसंधान फार्म पर पराली जलाने का मामला, वीडियो सामने आने पर प्रबंधन में हड़कंप

इंदौर कृषि महाविद्यालय के अनुसंधान फार्म पर पराली जलाने का मामला, वीडियो सामने आने पर प्रबंधन में हड़कंप
X

इंदौर कृषि महाविद्यालय के अनुसंधान फार्म पर पराली जलाने का मामला 

मध्यप्रदेश। इंदौर कृषि महाविद्यालय के अनुसंधान फार्म में पराली जलाने का मामला सामने आया है। इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है लेकिन प्रबंधन की ओर से न तो आरोपों को झुटलाया गया है और न की कोई स्पष्टीकरण जारी किया गया है।

जहां एक ओर मध्य प्रदेश सरकार किसानों द्वारा पराली जलाने पर FIR और आर्थिक दंड लगा रही है—वहीं दूसरी ओर आरोप है कि, कृषि महाविद्यालय द्वारा अपने ही अनुसंधान फार्म पर खुलेआम पराली जलाई गई। अभी तक इंदौर जिले में पराली जलाने पर 10 से अधिक किसानों पर प्रकरण दर्ज हो चुके है।

इस वीडियो की प्रमाणिकता की जांच की रही है। इस बात की भी तफ्तीश हो रही है कि, कहीं गलत वीडियो प्रचारित कर कृषि महाविद्यालय की छवि धूमिल तो नहीं की जा रही। यदि वीडियो सत्य पाई गई तो यह मामला भी एक्शन के अधीन होगा।

पिछली कैबिनेट बैठक में ही पराली जलने वाले किसानों पर एक्शन के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी। तब से अब तक इंदौर, भोपाल समेत कई शहरों - गाँवों में किसानों पर एफआईआर हुई है। ऐसे में कृषि महाविद्यालय की जमीन पर पराली जलाए जाने का आरोप अत्यंत गंभीर है।

Tags

Next Story