Burhanpur Murder: उम्र में बड़ा था पति, नाबालिग पत्नी ने बॉयफ्रेंड को बुलाया और फिर...

Burhanpur Murder Casde
X

Burhanpur Murder Casde

Burhanpur Murder : मध्यप्रदेश। बुरहानपुर के शिकारपुरा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि, नाबालिग पत्नी की उम्र 16 साल थी जबकि उसका पति उससे उम्र में 10 साल बड़ा था। परिजनों ने लड़की की शादी 10 साल बड़े युवक से करवा दी थी जबकि नाबालिग लड़की का उसी की उम्र के एक लड़के के साथ अफेयर था।

मामला शिकारपुरा थाना क्षेत्र के शाहपुरा रोड का है। पुलिस को इस क्षेत्र से रविवार को एक लाश मिली थी। लाश मिलने की खबर के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। शव की हालत देख हत्या की आशंका जताई गई थी। मृतक की पहचान राहुल नाम के व्यक्ति के रूप में हुई थी। पुलिस द्वारा बताया गया कि, पहले युवक को शराब पिलाई गई थी और उसके बाद उसको बुरी तरह पीटा गया था। शव से अतड़ियां तक बाहर आ गई थी।

मृतक राहुल राहुल मेक्रो विजन एकेडमी में काम करता था। मृतक के जीजा द्वारा बताया गया था कि, आखिरी बार वह अपनी पत्नी के साथ बाहर गया था। जब पुलिस ने उसकी पत्नी से पूछताछ की तो उसने बताया कि, वह अकेले के ही अपने किसी बीमार परिजन से मिलने गई थी। इसके बाद पुलिस को शक हुआ। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि, नाबालिग पत्नी का अपनी उम्र के किसी लड़के के साथ बहुत समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

बताया जा रहा है कि, मौका देखकर नाबालिग पत्नी ने राहुल को अपने साथ चलने के लिए मनाया। इसके बाद अपने प्रेमी को रास्ते में बुलाकर राहुल की हत्या कर दी। पुलिस द्वारा नाबालिग और उसके प्रेम को हिरासत में लिया गया है। पुलिस जल्द ही आधिकारिक रूप से मामले का खुलासा करेगी।

Tags

Next Story