यहां रहेगा अब पक्षियों का राज: ऐसा बर्ड पार्क जहां इंसानों की NO एंट्री

इंदौर: हमारे आस पास सिमटती हरियाली विलुप्त होते पक्षियों को बचाए रखने की चुनौतियों लगातार बढ़ रही है। इस सब के बीच स्वच्छ शहर इंदौर में अब पक्षियों के लिए बर्ड पार्क तैयार हो रहा है। शहर के सत्यदेव नगर में एक ऐसा पार्क बनाया जा रहा है जहां इंसान नहीं सिर्फ पक्षियों की एंट्री रहेगी. तरह.तरह के फलदार पौधों से विकसित हो रहा यह पार्क कुछ सालों में हर.भरा हो जायेगाण ऐसे में दाना.पानी को तरसने वाले पक्षियों के लिए ये अनूठी सौगात है।
लगाए गए 300 फलदार पौधे
शहरी बसाहट के कारण उजड़ते घरौंदों के फल स्वरुप अब कई तरह के पक्षी अस्तित्व के संकट से जूझ रहे हैं शहर में इस तरह के पक्षी बचे रह सकेंए इसके लिए एक पहल की गई है. वार्ड नंबर 81 में मौजूद करीब 1 बीघा खाली जमीन पर पक्षियों का पार्क तैयार किया जा रहा है सत्यदेव नगर के रहवासियों और स्थानीय पार्षद अभिषेक शर्मा बबलू ने जन सहयोग की राशि से पक्षियों के लिए 300 फलदार पौधे लगवा रहे हैं
किंगफिशर और बगुलों के लिए वाटर बॉडी
बर्ड पार्क में बगुले आ सकें इसके लिए एक छोटा सा कमल कुंड भी तैयार किया गया है। इस कुंड में छोटी.छोटी मछलियां डाली गई हैं ताकि किंगफिशर भी यहां भोजन के लालच में आ सके. इसके अलावा अलग.अलग पक्षियों को ध्यान में रखकर उनके पंसद अनुसार अलग.अलग पौधे लगाए गए हैं।
