Bihar ASI Murder: अररिया में एएसआई की मौत पर बड़ा अपडेट, छह आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

Bihar ASI Murder
Bihar ASI Murder : बिहार के अररिया में एएसआई राजीव रंजन की मौत के मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में ललित कुमार यादव, प्रभु कुमार यादव, प्रमोद कुमार यादव, शंभू यादव, कुंदन यादव और ललन कुमार यादव शामिल हैं।
गुरुवार सुबह जानकारी सामने आई थी कि, अररिया ASI राजीव रंजन की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया था। एएसआई राजीव कुमार रंजन की अगुवाई में पुलिस ने एक अपराधी को पकड़ लिया था, लेकिन उसे छुड़ाने के लिए ग्रामीणों ने पुलिस पर धावा बोल दिया और ASI को पीट-पीटकर मार डाला। ASI की हत्या के बाद ग्रामीण अपराधी को छुड़ाने में सफल रहे।
एएसआई की मौत पर डीएसपी फारबिसगंज मुकेश कुमार साहा ने कहा, "हमें सूचना मिली थी कि अपराधी अनमोल यादव एक शादी समारोह में शामिल होने आया है। पुलिस वहां गई और उसे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस के साथ विवाद किया और पुलिस अनमोल यादव को छुड़ाने में कामयाब रही। विवाद के दौरान एएसआई गिर पड़े और अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।"
पुलिस के छापामारी दल पर असमाजिक तत्वों द्वारा किये गये हमले के मामले में फुलकाहा थाना में धारा-191(2)/190/126(2)/115(2)/303/(2)/105/121(1)/121(2)/132/324(4)/352/351 (2)/61(2) बीएनएस, 18 प्रथमिकी नामजद अभियुक्तों और 20-25 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु मुकेश कुमार साहा, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, फारबिसगंज के नेतृत्व में एक SIT टीम का गठन किया गया है। छापामारी टीम द्वारा अभी तक नामजद 6 व्यक्तियों को हिरासत में लिया है। अन्य की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमरी की जा रही है।