शीतलहर की चपेट में राजधानी भोपाल, तापमान 4.8 डिग्री तक गिरा, अगले 3-4 दिन कोहरा रहेगा

मध्य प्रदेश में शीतलहर का असर महसूस किया जा रहा है। राजधानी भोपाल में मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.8 डिग्री कम है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 3-4 दिनों तक यह स्थिति बनी रह सकती है और इस दौरान कोहरा भी देखने को मिलेगा।
राजधानी और पड़ोसी जिलों में कड़ाके की ठंड
उत्तर भारत के पहाड़ों से आ रही सर्द हवाओं और राजस्थान की तरफ से चल रही शुष्क और ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश में ठंड के तीखे तेवर हैं। वर्तमान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ कमजोर स्थिति में है, लेकिन ठंड का असर अगले कुछ दिनों तक बना रहने की संभावना है।
भोपाल, राजगढ़, इंदौर, शाजापुर में तीव्र शीतलहर रही, जबकि सीहोर और रीवा में इसका प्रभाव देखा गया। राजगढ़ देश के मैदानी क्षेत्रों में सबसे ठंडे शहरों में दूसरे स्थान पर रहा, और इंदौर चौथे पायदान पर। अगले तीन-चार दिन राजधानी भोपाल समेत पड़ोसी जिलों में मध्यम कोहरे और शीतलहर का असर रहेगा। न्यूनतम तापमान कई स्थानों पर 10 डिग्री से नीचे रहने की संभावना है।
कोहरे से प्रभावित हुई ट्रेन और उड़ानें
भोपाल में कोहरे और कम दृश्यता के कारण दिल्ली से चलने वाली करीब आठ ट्रेनों में 3-6 घंटे की देरी हुई। राजा भोज एयरपोर्ट पर भी कोहरे के कारण इंडिगो की दो उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। एयर इंडिया की उड़ानें संचालन में रहीं। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा से पहले उड़ानों की नवीनतम स्थिति अवश्य जांच लें।
आगे ये रहेगा मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को भोपाल में मध्यम कोहरा रहेगा। ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, सीधी, सतना, पन्ना, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा रहने की संभावना है। रीवा और छतरपुर जिलों में बहुत घना कोहरा रह सकता है। यह स्थिति लगभग 19 दिसंबर तक जारी रहने के आसार हैं।
रामजी अवस्थी, निदेशक, राजा भोज एयरपोर्ट भोपाल
