भोपाल रेल मंडल को मिली यात्री सुविधाओं समेत विकास की कई सौगातें

भोपाल रेल मंडल को मिली यात्री सुविधाओं समेत विकास की कई सौगातें
X
बीना–इटारसी चौथी रेल लाइन, दो वंदे भारत ट्रेनें, एक अमृत भारत ट्रेन, विभिन्न रेल खंडों में कवच 4.0 सुरक्षा प्रणाली का विस्तार

सांसदों ने मांगे ट्रेनों के लिए नए ठहराव

भोपाल। भारतीय रेलवे ने भोपाल मंडल को एक साथ कई बड़ी सौगातें दी हैं। इनमें बीना–इटारसी चौथी रेल लाइन, दो वंदे भारत ट्रेनें, एक अमृत भारत ट्रेन, विभिन्न रेल खंडों में कवच 4.0 सुरक्षा प्रणाली का विस्तार और मंडल के छह स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल कर त्वरित विकास कार्य शुरू करना प्रमुख है।

कई नई ट्रेनों की शुरुआत

इसके अलावा यात्रियों की सुविधाओं के विस्तार के साथ कई नई ट्रेनों की शुरुआत भी की गई है। यह जानकारी भोपाल परिक्षेत्र के सांसदों को शुक्रवार को होटल ताज लेकव्यू में आयोजित बैठक में पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय ने दी। सांसदों ने अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों के स्टेशनों पर नई ट्रेनों के ठहराव और नई ट्रेनों की मांग रखी।


बैठक में सांसद दर्शन सिंह चौधरी सांसद माया नारोलिया सांसद डॉ. लता वानखेड़े और सांसद रोडमल नागर मौजूद थे। डीआरएम पंकज त्यागी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से मंडल की उपलब्धियों, विकास कार्यों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में रेलवे के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

सांसदों के प्रमुख सुझाव

राजगढ़ सांसद रोडमल नागर ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने और भोपाल रामगंजमंडी नई रेल लाइन के कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया।

नर्मदापुरम सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने एलटीटी–हरिद्वार एसी सुपरफास्ट, नागपुर–इंदौर त्रिशताब्दी एक्सप्रेस का इटारसी स्टेशन पर ठहराव तथा पुरी–जोधपुर और चेन्नई–देहरादून ट्रेनों का नर्मदापुरम स्टेशन पर ठहराव देने का सुझाव। साथ ही, दयोदय एक्सप्रेस को इटारसी तक विस्तारित करने की मांग की।

सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने सिरोंज–लटेरी–कुरवाई–शमशाबाद नई रेल लाइन निर्माण, राज्यरानी एक्सप्रेस को इटारसी या उज्जैन तक विस्तार तथा बीना स्टेशन पर रानी कमलापति–निजामुद्दीन वंदे भारत और पुष्पक एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के ठहराव की मांग की।

राज्यसभा सांसद माया नारोलिया ने इटारसी स्टेशन पर सफाई व्यवस्था सुधारने और रोड ओवर ब्रिज की मरम्मत कराने का प्रस्ताव रखा।

बैठक के बाद जीएम शोभना बंदोपाध्याय ने बताया कि निशातपुरा स्टेशन पर मालवा और सोमनाथ ट्रेनों को रोकने की अनुमति मिल गई है। स्टेशन का उद्घाटन होते ही यह सुविधा यात्रियों को मिल जाएगी।

Next Story