Bhopal Mock Drill: भेल, DB मॉल, तुलसी नगर, न्यू मार्केट और कोकटा मल्टी में होगी मॉक ड्रिल, सायरन से किया जायेगा नागरिकों को सचेत

Bhopal Mock Drill (फाइल फोटो)
Bhopal Mock Drill : मध्यप्रदेश। राजधानी भोपाल में आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन मॉक पांच स्थानों पर होगी। इस दौरान विभिन्न रेस्क्यू ऑपरेशन का पूर्वाभ्यास किया जाएगा। ब्लैकआउट के संबंध में रेड एवं ग्रीन अलर्ट सायरन के माध्यम से नागरिकों को सचेत किया जायेगा।
जानकारी के अनुसार, ब्लैकआउट और अलर्ट प्रक्रिया के अंतर्गत शाम लगभग 7:30 से 7:42 बजे के बीच पूरे शहर में ब्लैकआउट किया जायेगा। ब्लैकआउट प्रारंभ होने से पूर्व रेड अलर्ट साइरन दो मिनट तक बजेगा। इस दौरान नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने घरों, दुकानों, कार्यालयों एवं संस्थानों की सभी रोशनी बंद करें। सड़क पर चल रहे वाहन चालक भी वाहन रोककर हेडलाइट और बैकलाइट बंद रखें। निर्धारित समय पर 7:42 बजे ग्रीन अलर्ट साइरन बजेगा, जो "ऑल क्लीयर सिग्नल" होगा। इसके बाद सभी रोशनियों पुनः चालू की जा सकेंगी।
नागरिकों से अपील :
कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने नागरिकों से आग्रह किया है कि, मॉक ड्रिल एक सामान्य पूर्वाभ्यास है। उन्होंने सभी भोपालवासियों से इस महत्वपूर्ण अभ्यास में सहयोग करने का अनुरोध किया है ताकि आपदा के समय प्रभावी प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके। इससे घबराने या किसी भी अफवाह पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। मॉक ड्रिल के दौरान शहर की समस्त दैनिक गतिविधियाँ सामान्य रूप से संचालित होती रहेंगी।
भोपाल में यहां होगी मॉक ड्रिल :
1. भेल क्षेत्र - सर्च एवं रेस्क्यू अभ्यास किया जायेगा।
2. डीबी मॉल फायर ड्रिल एवं बचाव और घायलों की निकासी का अभ्यास होगा।
3. तुलसी नगर - अस्थायी अस्पताल स्थापित कर आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं का प्रदर्शन किया जायेगा।
4. न्यू मार्केट- लोगों की सुरक्षित निकासी कर पुलिस लाइन तक पहुँचाने की प्रक्रिया का अभ्यास।
5. कोकटा मल्टी- भवन ध्वस्तीकरण के दौरान निकासी और रेस्क्यू ऑपरेशन।
ब्लैकआउट और अलर्ट प्रक्रिया।
