Bhopal Metro Rail Project: सितंबर या अक्टूबर तक हो सकता है भोपाल मेट्रो का उद्घाटन, पीएम मोदी होंगे कार्यक्रम में शामिल

Bhopal Metro Rail Project
X

Bhopal Metro Rail Project

Bhopal Metro Rail Project : मध्यप्रदेश। भोपाल मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि, भोपाल मेट्रो का उद्घाटन सितंबर या अक्टूबर तक हो सकता है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। कुछ समय पहले ही पीएम मोदी ने इंदौर मेट्रो का उद्घाटन किया है।

भोपाल मेट्रो रेल परियोजना को नवंबर 2018 में मंजूरी दी गई थी। भोपाल मेट्रो की दोनों लाइन की कुल वास्तविक लंबाई लगभग 30 किलोमीटर है और इसके 30 स्टेशनों में ये 2 भूमिगत स्टेशन शामिल हैं। जिसकी लागत 10 हजार 33 करोड़ रूपए अनुमानित है। शुरुआत में यहां 3 कार वाली कुल 27 ट्रेन संचालित होंगी। भविष्य में मेट्रो की कार संख्या बढ़ाकर 6 की जा सकती है।

ऑरेंज लाइन-करोंद चौराहा से एम्स साकेत नगर तक और ब्लू लाइन- भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तिराहा तक होगी। मेट्रो डिपो सुभाष नगर में स्थापित होगा।

भोपाल मेट्रो के पहले फेज (पुल बोगदा से एम्स तक) का कार्य अगस्त 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी लंबाई 7 किलोमीटर और स्टेशनों की संख्या 8 है। वहीं, दूसरे फेज में करोंद चौराहा से पुल बोगदा तक 9 किलोमीटर में 6 स्टेशन बनाए जाएंगे इनमें से 2 स्टेशन जमीन के नीचे बनाए जाएंगे।

भोपाल मेट्रो के तीसरे फेज में भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तिराहा तक 14.16 किलोमीटर में मेट्रो ट्रैक बनाया जाएगा, जिसमें कुल 14 एलिवेटेड स्टेशन निर्मित किए जाएंगे। भोपाल मेट्रो के दूसरे और तीसरे फेज का निर्माण कार्य जून 2028 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। यहां पुल बोगदा ऑरेंज और ब्लू लाइन का इंटरचेंज स्टेशन होगा। पूर्व में सुभाष नगर से रानी कमलापति स्टेशन के बीच मेट्रो की टेस्टिंग अक्टूबर 2023 में की जा चुकी है।

Tags

Next Story