MP News: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भोपाल कोर्ट ने जारी किया समन, कार्तिकेय चौहान से जुड़ा है मामला

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ भोपाल कोर्ट ने जारी किया समन, कार्तिकेय चौहान से जुड़ा है मामला
X

Bhopal Court Summons Rahul Gandhi : मध्य प्रदेश। रायबरेली सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Leader of Opposition Rahul Gandhi) के खिलाफ भोपाल कोर्ट ने समन जारी किया है। 9 मई को राहुल गांधी को भोपाल अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है। मामले की सुनवाई न्यायिक मजिस्ट्रेट तथागत याग्निक द्वारा की गई है।

बताया जा रहा है कि, राहुल गांधी को साल 2018 के एक मामले में यह समन जारी हुआ है। उस साल राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली के दौरान कहा था कि, पनामा पेपर्स (Panama Papers) में शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) और उनके बेटे कार्तिकेय चौहान (Kartikeya Chauhan) का नाम जुड़ा है।

राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर आपत्ति जताई गई थी। उन्होंने भी शिवराज सिंह को लेकर कही बात का खंडन किया था लेकिन कार्तिकेय चौहान को लेकर कही बात का खंडन नहीं किया। इसके बाद कार्तिकेय चौहान ने आरोप लगाया था कि, राहुल गांधी द्वारा झाबुआ में 29 अक्टूबर 2018 को दिए बयान से उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान हुआ है।

यह मामला अब तक रजिस्टर नहीं किया गया था। अब अदालत ने मामले पर संज्ञान लेते हुए केस रजिस्टर कर लिया है। भोपाल कोर्ट में पेश होने के लिए राहुल गांधी को समन भेजा गया है।

Tags

Next Story