Bhopal Bus Accident: बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई, बिना फिटनेस और बीमा के सड़क पर दौड़ रही थी बस, RTO जितेंद्र शर्मा निलंबित

Bhopal Bus Accident
Bhopal Bus Accident : मध्यप्रदेश। भोपाल बस हादसे में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। जानकारी सामने आई है कि, जिस बस का ब्रेक फेल हुआ वो बस बिना फिटनेस के सड़क पर दौड़ रही थी। इस जानकारी के सामने आते ही भोपाल RTO जितेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया गया है।
कार्यालय कमिश्नर, भोपाल द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, 12 मई को प्राप्त प्रस्ताव अनुसार थाना टीटी नगर भोपाल में आज 12 मई 2025 को लगभग 11.20 बजे रोशनपुरा चौराहा से पॉलिटेक्निक की तरफ जा रही स्कूल की बस के ब्रेक फेल हो गए थे। बाणगंगा चौराहे पर रेड सिग्नल होने के कारण वाहन चालक जो ग्रीन सिग्नल का इंतजार कर रहे थे, पीछे से आ रही स्कूल की बस ने पहले स्विफ्ट कार को टक्कर मारी फिर उसके बाद आसपास खड़ी स्कूटर और मोटर साईकिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस द्वारा बताया गया कि स्कूटी चालक एक 22 वर्षीय महिला की मृत्यु हुई है। 4 से 5 लोग घायल हुए, जिनको पुलिस द्वारा 108 से जयप्रकाश चिकित्सालय इलाज हेतु भेजा गया।
पुलिस द्वारा जांच की जा रही है, लेख किया गया है। परिवहन विभाग के वाहन पोर्टल में उपलब्ध रिकार्ड के अनुसार बस के संबंध में प्रारंभिक जानकारी में पाया गया कि बस की फिटनेस वैद्यता, पंजीकरण की वैद्यता एवं बीमा वैद्यता समाप्त हो चुकी थी। विभागीय स्तर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी भोपाल जितेन्द्र शर्मा से उपरोक्त वाहन के रिकार्ड एवं दस्तावेजों की वैद्यता समाप्ति पर की गयी कार्यवाही के संबंध में पत्र में लेख कर जानकारी मांगी जाना प्रतिवेदित किया।
उक्त बस का फिटनेसश लगभग 5 माह पूर्व समाप्त हो चुका था साथ ही बीमा भी समाप्त हो चुका था। इस प्रकार में जितेन्द्र शर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, परिवहन कार्यालय, भोपाल की प्रथम दृष्टया लापरवाही प्रतीत होती है। अतः मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के प्रावधानों के तहत जितेन्द्र शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में जितेन्द्र शर्मा को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
