भोपाल: सरकारी जमीन के अतिक्रमण और अवैध कॉलोनी निर्माण पर प्रशासन सख्त, चला बुलडोजर

सरकारी जमीन के अतिक्रमण और अवैध कॉलोनी निर्माण पर प्रशासन सख्त, चला बुलडोजर
X

भोपाल : सरकारी जमीन के अतिक्रमण और अवैध कॉलोनी निर्माण पर प्रशासन सख्त

भोपाल, मध्यप्रदेश। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण और अवैध कॉलोनी निर्माण पर प्रशासन सख्त है। भोपाल में जहां अवैध कॉलोनी निर्माण कार्य को धवस्त करने के लिए बुलडोजर एक्शन हुआ वहीं सरकारी जमीन को भी अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

भोपाल में राजस्व विभाग, पुलिस, नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा तहसील हुज़ूर क्षेत्र में अभियान चलाया गया। इसके तहत अवैध कॉलोनियों और शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया। ग्राम छावनी पठार में 3 एकड़ शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। साथ ही ग्रीनवुड फार्म नामक अवैध कॉलोनी के निर्माण कार्य को ध्वस्त किया गया।

इसी क्रम में राजस्व विभाग, पुलिस, नगर निगम की संयुक्त टीम ने मयूरी गार्डन (बरखेड़ा नाथू) और रॉयल रिसोर्ट में हो रहे अवैध निर्माणों को भी तोड़ा। साथ ही ग्राम कोड़िया में 5 एकड़ शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया।

बता दें कि, इसके पहले कलेक्टर भोपाल कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर अवैध कॉलोनियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जेसीबी से करीब 1.5 करोड़ रुपये मूल्य की शासकीय भूमि पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग को हटाया गया था। यह भूमि ग्राम बिशनखेड़ी, पटवारी हल्का नंबर-10 में स्थित थी, इसमें खसरा क्रमांक 14/2 रकबा 1.00 हेक्टेयर और खसरा क्रमांक 15/2 रकबा 0.652 हेक्टेयर पर शुभम साहू पुत्र जमना प्रसाद एवं नजमा पत्नी हसीन खां द्वारा कब्जा किया गया था, जिसकी अनुमानित सरकारी कीमत लगभग 1 करोड़ 9 लाख रुपए आँकी गई है।

इसके अतिरिक्त खसरा क्रमांक 139, रकबा 0.600 हेक्टेयर पर जियाबाई पत्नी दौलत सिंह, गोपाल सिंह, पवन, एवं हेमराज पुत्रगण दौलत सिंह द्वारा भी अवैध कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा था, जिसकी सरकारी कीमत लगभग 40 लाख रुपए आंकी गई थी।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण और अवैध प्लॉटिंग किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह की गतिविधियों में लिप्त लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी और आमजन को भी चेतावनी दी गई है कि वे अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीदने से बचें।

Tags

Next Story