MP News: शिक्षा विभाग के बाबू पर करोड़ों रुपए गबन का आरोप, सेंट्रल एजेंसी ने डाली रेड

शिक्षा विभाग के बाबू पर करोड़ों रुपए गबन का आरोप, सेंट्रल एजेंसी ने डाली रेड
X

शिक्षा विभाग के बाबू पर करोड़ों रुपए गबन का आरोप, सेंट्रल एजेंसी ने डाली रेड

MP News : मध्यप्रदेश। भ्रष्टाचार के खिलाफ और तमाम एजेंसियां दिन - रात काम कर रही हैं। लगातार भ्रष्ट अधिकारी और कमर्चारियों के ठिकानों पर छापमारी भी की जा रही, बावजूद इसके करप्शन रुक नहीं रहा। ताजा मामला मध्यप्रदेश के अलीराजपुर का है। यहां शिक्षा विभाग के बाबू के ठिकानों पर जब छापेमारी की गई है। पता चला है कि, बाबू पर करोड़ों रुपए गबन करने का आरोप है।

दरअसल, अलीराजपुर के कट्ठीवाड़ा में सेन्ट्रल एजेंसी के अधिकारी शिक्षा विभाग में बाबू कमल राठौर और उनके रिश्तेदारों के यहां जांच करने पहुंचे। मंगलवार सुबह 9 बजे से जांच जारी है। फिलहाल अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। बाबू कमल राठौर पर 20.36 करोड़ रुपए का गबन करने का आरोप है।

शिक्षा विभाग के बाबू के घर के बाहर कड़ी सुरक्षा है। अंदर छापेमारी की जा रही है तो बाहर सीआरपीएफ के जवान राइफल हाथ में लिए निगरानी कर रहे हैं। अधिकारी अलग - अलग दस्तावेज भी खंगाल रहे हैं जिससे पता चल सके कि, आखिर शिक्षा विभाग के बाबू ने करोड़ों रुपए का गबन कैसे किया।

बताया जा रहा है कि, साल 2023 में लेखा विभाग से 20.36 करोड़ रुपए का संदिग्ध भुगतान किया गया था। इस मामले में बाबू कमल राठौर की भूमिका संदेहास्पद है। भोपाल कोष विभाग की जांच में कमल राठौर का नाम सामने आ रहा है।

Tags

Next Story