Sawan: बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल हुए भक्त, आज महाकाल करेंगे नगर भ्रमण

बाबा महाकाल की भस्मारती में शामिल हुए भक्त, आज महाकाल करेंगे नगर भ्रमण
Baba Mahakal Bhasmaarti on the first Monday of Sawan : मध्यप्रदेश। पवित्र सावन माह के पहले सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में भस्म आरती की गई। पहले सोमवार को हुई भस्मारती में कई श्रद्धालु शामिल हुए।
सोमवार को भगवान महाकाल की इस श्रावण-भादो मास की पहली सवारी धूमधाम से निकलेगी। शाम 4 बजे बाबा महाकाल की सवारी नगर भ्रमण के लिए मंदिर से प्रस्थान करेगी और शाम 7 बजे की आरती से पूर्व मंदिर आ जाएगी। इस वर्ष सभी 6 सवारियों की थीम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार बनाई गई है।
पहली सवारी की थीम वैदिक उद्घोष की रहेगी, जिसमें शिप्रा तट पर 500 बटुकों द्वारा बाबा महाकाल के पूजन के दौरान उद्घोष किया जाएगा। इधर, सवारी का सजीव प्रसार फेसबुक के माध्यम से करने के अलावा सवारी में एक रथ रहेगा, जिस पर पालकी का सतत प्रसारण होगा, ताकि सवारी मार्ग पर खड़े भक्तों को बाबा के आसानी से दर्शन हो सके।
यह है शुभ मुहूर्त :
पंचांग के अनुसार वर्ष 2025 में सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई से हुई है और इसका समापन 9 अगस्त को होगा। सावन सोमवार की तिथि की शुरुआत 13 जुलाई को रात 1 बजकर 2 मिनट पर शुरू हो गई। इसका समापन 14 जुलाई को देर रात 11 बजकर 59 मिनट पर होगा।
