Amit Shah MP Visit: पचमढ़ी में BJP विधायकों का प्रशिक्षण, गृहमंत्री अमित शाह आज करेंगे उद्घाटन

Training Camp Of BJP MLAs And MPs in Pachmarhi : मध्य प्रदेश। मध्यप्रदेश का खूबसूरत हिल स्टेशन पचमढ़ी आज से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए एक खास मंच बनने जा रहा है। यहां 13 जून से शुरू हो रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के विधायक, सांसद और मंत्री हिस्सा लेंगे। इस शिविर का उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह करेंगे, जो जनसंघ से लेकर बीजेपी की विकास यात्रा पर अपने विचार साझा करेंगे। अगले तीन दिन (14 से 16 जून) तक मध्यप्रदेश की सरकार पचमढ़ी से संचालित होगी, क्योंकि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित सभी प्रमुख नेता यहीं मौजूद रहेंगे।
इस प्रशिक्षण शिविर में बीजेपी के 201 नेता शामिल होंगे, जिनमें विधायक, लोकसभा और राज्यसभा सांसद शामिल हैं। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, शिवराज सिंह चौहान, सीआर पाटिल जैसे दिग्गज नेता विभिन्न सत्रों में मार्गदर्शन देंगे। शिविर में सैद्धांतिक और व्यावहारिक विषयों पर चर्चा होगी, जिसमें संगठन को मजबूत करने, समय प्रबंधन, जनसंपर्क और पार्टी की नीतियों की जानकारी दी जाएगी।
एक खास पहल के तहत सभी नेता "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण करेंगे। इसके अलावा, शिविर स्थल पर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की 11 साल की उपलब्धियों और बीजेपी के ऐतिहासिक सफर को दर्शाया जाएगा। श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेताओं की विरासत को भी याद किया जाएगा।
शिविर में अनुशासन का खास ध्यान रखा गया है। सत्रों के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग वर्जित होगा। सभी नेताओं के फोन साइलेंट मोड में एक जगह रखे जाएंगे और केवल ब्रेक में उनका उपयोग हो सकेगा। सुबह 6 बजे उठने से लेकर योग, प्रार्थना और सत्रों का शेड्यूल तय है। पहले दिन चार सत्र होंगे, जिनमें "हमारा विचार और पंच निष्ठा" और बीजेपी की कार्यप्रणाली जैसे विषय शामिल हैं।
दूसरे दिन विधायकों और सांसदों को तीन समूहों में बांटकर उनके निर्वाचन क्षेत्र में प्रबंधन, नवाचार और चुनौतियों पर चर्चा होगी। सीएम डॉ. मोहन यादव "विकसित मप्र 2047" के विजन पर अपने विचार रखेंगे। अंतिम दिन नेताओं को वक्तव्य कौशल और मोबाइल शिष्टाचार सिखाया जाएगा। बीएल संतोष सवाल-जवाब सत्र में नेताओं की जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे।
