बिहार चुनाव के बीच कांग्रेस ने MP में खेला मुस्लिम कार्ड !

पटवारी की विधायक आरिफ मसूद को डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा चर्चाओं में
यूं तो मध्यप्रदेश में इस समय कोई चुनाव नहीं है, लेकिन मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा विधायक आरिफ मसूद को कांग्रेस की सरकार बनने पर उपमुख्यमंत्री बनाने की घोषणा राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है।
भाजपा ने बयान को ‘सपना’ बताया
भले ही भाजपा ने इस बयान को ‘सपना’ बताया है, लेकिन राजनीतिक जानकार मानते हैं कि यह बयान पार्टी की रणनीति के अनुरूप ही दिया गया है। इसी दिन कांग्रेस ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना कैबिनेट में मंत्री भी बनाया।
जश्न तहरीके आजादी कार्यक्रम में की घोषणा
पटवारी ने यह घोषणा भोपाल में आयोजित ‘जश्न तहरीके आजादी याद करो उलमा की कुर्बानी’ कार्यक्रम में की। उनके इस बयान को कांग्रेस के मुस्लिम प्रेम और अल्पसंख्यक समुदाय को महत्व देने की परंपरा से जोड़ा जा रहा है।
कांग्रेस की हर सरकार में मुस्लिम नेताओं को मिला महत्व-पटवारी
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की हर सरकार में मुस्लिम नेताओं को महत्वपूर्ण पद दिए जाते रहे हैं। कमलनाथ सरकार से लेकर पहले की सरकारों तक, कांग्रेस ने मुस्लिम समुदाय के नेताओं को न केवल मंत्री बनाया बल्कि उन्हें प्रशासनिक और राजनीतिक प्रभाव भी दिया।
भोपाल में सक्रिय मुस्लिम विधायक
राजधानी भोपाल में वर्तमान समय में भी कांग्रेस के दो मुस्लिम विधायक सक्रिय हैं। पटवारी के बयान को बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, जहां मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं।हालांकि पिछले 10 सालों में कांग्रेस नेताओं के ऐसे बयानों ने अक्सर पार्टी को लाभ के बजाय नुकसान ही पहुँचाया है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पटवारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे कांग्रेस का मुस्लिम प्रेम दर्शाने वाला कदम बताया जा रहा है। इस दौरान मंच पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद थे, जिन्होंने न तो समर्थन किया और न ही विरोध। जानकार वमानते हैं कि कांग्रेस का यह मुस्लिम कार्ड राजनीतिक रणनीति हो सकता है, लेकिन इसकी प्रभावशीलता और भविष्य में पार्टी को लाभ या नुकसान नज़दीकी चुनाव परिणामों में ही साफ होगा।
