कटनी: तहसीलदार पति के आरोपों पर CSP ख्याति मिश्रा बोलीं- वह मुझे प्रताड़ित करते हैं, करियर बर्बाद करने की भी दी धमकी

CSP Khyati Mishra
X

तहसीलदार पति के आरोपों पर CSP ख्याति मिश्रा बोलीं- वह मुझे प्रताड़ित करते हैं

कटनी, मध्यप्रदेश। तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा और CSP ख्याति मिश्रा का विवाद अब एमपी में हॉट टॉपिक बन गया है। पहले तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने मीडिया के सामने आकर एसपी पर गंभीर आरोप लगाए। अब CSP ख्याति मिश्रा ने कहा है कि, शैलेंद्र बिहारी शर्मा मुझे प्रताड़ित करते हैं और उन्होंने मुझे करियर बर्बाद करने की भी धमकी दी है।

पूरा विवाद समझने से पहले जानिए CSP ख्याति मिश्रा का बयान :

"शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने मुझसे झगड़ा किया, हाथापाई की। मैं अपना सामान पैक कर रही थी। उन्होंने मुझे कहा कि, तुम पैकिंग नहीं करुंगी। मैंने अपने वरिष्ठ अधिकारी आईजी को कॉल किया और सभी स्थिति समझाई। उन्होंने मुझे मदद का वादा किया। मैंने आईजी को लिखित में शिकायत की थी कि, न तो मुझे काम करने दिया जा रहा और न ही घर पर रहने दिया जा रहा है। इसी के आधार पर कार्रवाई की गई।"

मुझे हमेशा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया :

"विवाद की मुख्य वजह शैलेंद्र बिहारी शर्मा हैं। वे तहसीलदार हैं, एसडीएम बनने का प्रयास कर रहे थे लेकिन सफल नहीं हो पाए। उन्होंने मुझे हमेशा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है। उन्होंने मेरा मीडिया ट्रायल किया। मैं चाहती हूं कि, यह ख़त्म हो। मैंने जो भी बात है वह अपने वरिष्ठ अधिकारी को बताई है।"

मुझसे निचले पोस्ट पर होना ही विवाद का कारण :

"घरेलू हिंसा की बात मैंने अधिकारियों को बताई है। मैं नहीं चाहती थी कि, पारिवारिक मुद्दा बाहर जाए। उनका मुझसे निचले पोस्ट पर होना ही विवाद का कारण है। चरित्र पर उठाए जा रहे सवाल पर ख्याति मिश्रा ने कहा कि, अगर कोई सबूत है तो बताएं। वे मेरा कैरियर खत्म करवाना चाहते हैं। ख्याति मिश्रा ने यहां तक कहा कि, अगर मेरी मित्र बीच-बचाव नहीं करती तो क्या होता यह मैं नहीं जानती।"

तसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने लगाए थे ये आरोप :

कटनी के महिला थाने में बीते दिनों हंगामा हुआ था। मामला सीएसपी ख्याति मिश्रा के कटनी से मैहर के अमरपाटन में SDOP के रुप में ट्रांसफर होने के बाद शुरू हुआ था। सीएसपी ख्याति मिश्रा के पति शैलेन्द्र शर्मा दमोह के घटेरा में तहसीलदार के रूप में पदस्थ हैं। पत्नी के तबादले के बाद वे अपने परिजनों के साथ बंगले में गए थे। उसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ।

ख्याति मिश्रा के बेटे और परिजनों के साथ बदसलूकी :

शैलेन्द्र शर्मा का आरोप है कि, सरकारी आवास पर पहुंचने पर महिला थाना पुलिस आई और जबरन उन्हें वहां से भगा दिया। आरोप यह भी लगाया गया कि, पुलिस ने ख्याति मिश्रा के बेटे और परिजनों के साथ बदसलूकी और मारपीट की। ख्याति मिश्रा के बेटे ने भी मीडिया के सामने आकर पुलिस पर मारपीट के आरोप लगाए थे। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

अभिजीत रंजन पर जान से मारने की धमकी :

सीएसपी ख्याति मिश्रा के पति शैलेन्द्र शर्मा ने यहां तक कहा कि, एसपी अभिजीत रंजन लंबे समय से उनके परिवार को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि, उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इस मामले को कवर करने गए मीडिया कर्मियों के साथ भी अभद्रता की गई थी। शैलेन्द्र शर्मा ने इस मामले की लिखित शिकायत की थी। यह मामला मुख्यमंत्री ने संज्ञान में भी है।

विवाद के चलते चार आईपीएस पर गिरी गाज :

इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस की छवि खराब करने वाले फील्ड के कई अधिकारियों पर सीएम मोहन यादव ने सख्ती दिखाई। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दो जिलों के SP, आईजी समेत डीआईजी चंबल रेंज को हटाने के दिए निर्देश दिए हैं। सीएम का यह एक्शन सीएसपी ख्याति मिश्रा के पति को तहसीलदार हैं उनके हंगामे और वायरल हुए वीडियो के एक दिन बाद आया।

इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एसपी कटनी भी पुलिस मुख्यालय भोपाल भेज दिया गया है। कटनी एसपी रहे अभिजीत रंजन ने सभी आरोपों से किनारा करते हुए इसे ख्याति मिश्रा और शैलेन्द्र शर्मा का पारिवारिक मसला बताया है।

Tags

Next Story