AIIMS Bhopal snatching: प्रेमिका को खुश करने एम्स की लिफ्ट में की थी झपटमारी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की लिफ्ट के भीतर महिला से मंगलसूत्र झपटने वाले आरोपी को बागसेवनिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मंगलसूत्र को मंडीदीप में एक आभूषण कारोबारी को 21 हजार रुपए में बेच दिया था। इसी कारण पुलिस ने मुख्य आरोपी के साथ-साथ आभूषण व्यापारी को भी इस मामले में आरोपी बनाया है।
सीसीटीवी से पहचान
बागसेवनिया थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था। उसकी लोकेशन ट्रेस करते हुए पुलिस ने कटारा हिल्स स्थित लहारपुरा से आरोपी को दबोचा। आरोपी ने अपना नाम सुनील मीणा पिता रामेश्वर मीणा, उम्र 25 वर्ष बताया। वह मूल रूप से राजस्थान के बारा जिले के मोरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
21 हजार में बेचा मंगलसूत्र
सुनील मीणा से पूछताछ करने पर उसने झपटमारी की वारदात स्वीकार कर ली। उसने बताया कि मंगलसूत्र को उसने मंडीदीप स्थित एक आभूषण कारोबारी को 21 हजार रुपए में बेच दिया था। इसके बाद पुलिस आरोपी को लेकर मंडीदीप पहुंची, जहां आभूषण कारोबारी पुष्पराज सोनी पिता गोपाल सोनी से पूछताछ की गई। कारोबारी ने बताया कि आरोपी ने खुद को मिसरोद स्थित एपीएस नर्सिंग कॉलेज का छात्र बताया था और कहा था कि उसे मंगलसूत्र कॉलेज परिसर में लावारिस हालत में मिला है। पुलिस ने पुष्पराज सोनी को भी इस मामले में सह-आरोपी बनाया है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, वर्षा सोनी पति संदीप सोनी, उम्र 29 वर्ष, भोपाल एम्स में अटेंडर के पद पर कार्यरत हैं। वे साकेत नगर स्थित 2-बी में किराए के मकान में रहती हैं और मूल रूप से टीकमगढ़ जिले की निवासी हैं। झपटमारी की वारदात 25 जनवरी की दोपहर करीब ढाई बजे हुई थी।
वर्षा सोनी जब लिफ्ट में पहुंचीं, तब वहां पहले से एक युवक मास्क पहने खड़ा था। उसने उनसे मेडिकल वार्ड नंबर चार के बारे में जानकारी मांगी। जैसे ही लिफ्ट पहली मंजिल पर पहुंची, युवक ने उनके गले में पहना मंगलसूत्र झपट लिया और सीढ़ियों की ओर भाग गया।पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी मंडीदीप स्थित जयश्री अपार्टमेंट में रहता था। पूछताछ के दौरान सुनील मीणा ने बताया कि उस पर कर्ज हो गया था, जिस कारण उसके दोस्त उसे परेशान कर रहे थे।
