MP Nagar Road Collapsed: ग्वालियर-इंदौर के बाद भोपाल में धंसी सड़क, एमपी नगर की मेन रोड हुआ 8 फीट गहरा गड्ढा

ग्वालियर-इंदौर के बाद भोपाल में धंसी सड़क, एमपी नगर की मेन रोड हुआ 8 फीट गहरा गड्ढा
X

Main Road of MP Nagar in Bhopal Collapsed : भोपाल। ग्वालियर, इंदौर के बाद अब मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की रोड धंस गई है। जानकारी के मुताबिक, राजधानी भोपाल के एमपी नगर की मेन सड़क धंस गई है। यहां आठ फ़ीट गहरा गड्ढा हुआ है। गनीमत रही कि, कोई नुक़साम नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, यह गड्डा एमपी नगर के ज्योति टॉकीज बस स्टॉप के पास हुआ है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, सड़क का जो हिस्सा धंसा है उसके ठीक नीचे से सीवेज लाइन निकली है। यह भोपाल शहर की सबसे व्यस्ततम सड़क में से एक हैं। इस सड़क से अक्सर VIP का काफिला निकलता है। जबकि हजारों लोग इस सड़क से रोजाना सफर करते हैं, ऐसे में इस मेन सड़क का ऐसे धंस जाना PWD के कामों पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

यहाँ देखिये वीडियो


गौरतलब है कि, बीते 5 जुलाई को आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के सबसे पॉश इलाके विजयनगर की स्कीम नंबर 54 में अचानक एक सड़क धंस गई। जिसकी वजह से स्मार्ट सड़क के बीचो-बीच 10 फीट गहरा और 5 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया।

गनीमत रही कि इस दौरान वहां कोई वाहन या व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना मिलते ही नगर निगम के एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौड़ मौके पर पहुंचे और तुरंत गड्ढे को भरवाने के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार, स्कीम नंबर 54 में कुछ दिन पहले ड्रेनेज लाइन की सफाई का काम किया गया था। यह ड्रेनेज लाइन चोक हो गई थी, जिसे नगर निगम ने साफ तो कर दिया, लेकिन मरम्मत के बाद सड़क की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये

Tags

Next Story