UPSC-2024 में ग्वालियर की आयुषी बंसल ने हासिल की 7वीं रैंक: इंजीनियरिंग करने के बाद ठान लिया था, यूपीएससी क्रेक करना है...

UPSC Result 2024: ग्वालियर की रहने वाली आयुषी बंसल ने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग करने के बाद नौकरी भी की थी। इस नौकरी के दौरान ही ठान लिया था कि वह यूपीएससी क्रेक करेंगी। अभी वह आईपीएस हैं और इस बार ऑल इंडिया में 7 वीं रैकिंग हासिल की है। आयुषी बंसल के पिता स्व. संतोष बंसल इस दुनिया में नहीं हैं। आयुषी ने नौ साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था। आयुषी की मां राधा बंसल अभी मुरैना एलआईसी में पदस्थ हैं। फिलहाल आयुषी बंसल हैदाराबाद में ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रही हैं।
आयुषी ने 10वीं ग्वालियर से की थी, इसके बाद 12वीं दिल्ली से की। इसके बाद इंजीनियरिंग कानपुर से की। इंजीनियरिंग करने के बाद आयुषी ने 10 महीने तक प्राइवेट सेक्टर में जॉब किया। इसके बाद उन्होंने ठान लिया था कि यूपीएससी फाइट करुंगी और अच्छी प्रशासनिक अधिकारी बनूंगी।
माधव ने कहा-सपना था कि आईएएस बनूं
ग्वालियर के व्यापारिक घराने से ताल्लुक रखने वाले दाल बाजार निवासी 30 वर्षीय युवा माधव अग्रवाल प्रोफेशनल सीए, सीएस थे। साल 2019 में उन्होंने सीए में टॉप रैंक हासिल की थी। उनके पिता राकेश अग्रवाल व्यवसायी हैं। उनका चाय पत्ती का व्यवसाय है। माधव ने इस बार 16 वीं रैंक प्राप्त की है। माधव के दादा रामस्वरूप अग्रवाल, पिता राकेश अग्रवाल व सीमा अग्रवाल का कहना है कि हमें विश्वास था कि हमारा बेटा हमारा सपना पूरा करेगा।
एएसआई के बेटे आशीष को मिली 202 वीं रैंक
ग्वालियर के एसपी ऑफिस में पदस्थ नरेश रघुवंशी के बेटे आशीष ने पहली बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी और इसमें ही उन्होंने 202 वीं रैंक हासिल कर ली है। आशीष बीए करने के बाद से ही यूपीएससी की तैयारी में लग गए थे। आशीष कहते हैं कि अभी उनका सपना पूरा नहीं हुआ है। वह आगे भी यूपीएससी की परीक्षा देंगे। वहीं पिता नरेश रघुवंशी का कहना है कि बेटे ने उनका सपना पूरा कर दिया। वह पढ़ाई में शुरू से ही होशियार रहा है।
