16 सरकारी विभागों पर बिजली कंपनी का 321 करोड़ बकाया: बिजली वितरण कंपनी ने वसूली के लिए थमाए नोटिस

बिजली वितरण कंपनी
भोपाल। मध्यप्रदेश बिजली वितरण कंपनी का प्रदेश के प्रमुख 16 सरकारी विभागों पर करीबन 321 करोड़ रुपए का बकाया है। इनमें विभागों के प्रमुख मंत्री अथवा अफसरों के बिल भी शामिल है, जो तेज गर्मी में फील्ड में ना जाकर एयरकंडीशन कमरे में बैठने की वजह से आया है। कंपनी ने सभी विभागों के प्रमुखों को वसूूली का नोटिस भेजा है।
बिजली वितरण कंपनी के अनुसार 16 सरकारी विभागों की 70,886 संस्थाओं ने बिजली का बिल जमा नहीं किया है। इनमें से सर्वाधिक बकाया 119.78 करोड़ नगरीय विभाग है। वहीं तकरीबन 13.48 करोड़ रुपए पीएचई का है, जोकि पीएचई विभाग के अंतर्गत कार्यालयों, रेस्ट हाउस और कॉलोनियों का बकाया है। बताया जाता है कि कंपनी ने इन सभी विभागों को एक माह पूर्व कनेक्शन विच्छेद करने का नोटिस दे चुकी है। हालांकि कंपनी ने अभी तक कोई कड़ा कदम नहीं उठाया है। अधिकारियों के अनुसार कंपनी के एमडी क्षितिज सिंघल ने विभाग प्रमुखों को पत्र लिखकर उक्त बिलों का भुगतान संस्था प्रमुखों या शासन के जरिए एकमुश्त जमा कराने का अनुरोध किया है।
कंपनी द्वारा जारी सूची
विभाग संस्था/इकाई बकाया बिल
नगरीय निकाय 11954 -119.74
स्कूल शिक्षा 18771 -52.16
महिला बाल विकास 9856 -29.0
कृषि 373 -02.15
पंचायत -16930 31.33
पीएचई -466 13.48
नर्मदा घाटी - 18.0
आदिम जाति - 15.54
स्वास्थ्य - 15.14
गृह विभाग - 8.78
वन, राजस्व, पीडब्ल्यूडी,
उच्च शिक्षा आदि 70886 321.28
(आंकड़े - करोड़ में, स्त्रोत : बिजली कंपनी)
इनका कहना है..
मप्र बिजली वितरण कंपनी पर 16 विभागों का करीबन 321 करोड़ रुपए का बकाया है। हमने सभी विभाग प्रमुखों को नोटिस देकर बकाया बिल जल्द जमा करने को कहा है। अन्यथा कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
- क्षितिज सिंघल, एमडी, मप्र बिजली वितरण कंपनी, भोपाल
