झाबुआ में 1008 हनुमान चालीसा पाठ: हजारों भक्तों के जयकारों से गूंजा राजवाड़ा चौक

झाबुआ में 1008 हनुमान चालीसा पाठ: हजारों भक्तों के जयकारों से गूंजा राजवाड़ा चौक
X

झाबुआ में मंगलवार की रात राजवाड़ा चौक पर भक्तिमय माहौल छा गया, जब श्री हनुमान चालीसा पाठ मंडली समिति ने 1008 सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया. हजारों श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल हुए और पूरे क्षेत्र में 'जय श्री राम' के उद्घोष गूंजे.

चार साल की परंपरा का उत्सव

इस आयोजन की शुरुआत समिति ने 2022 में पहले मंगलवार से साप्ताहिक पाठ के रूप में की थी। हर हफ्ते अलग-अलग मंदिरों में पाठ करने का संकल्प अब चार वर्षों के बाद एक विशाल सामूहिक अनुष्ठान में बदल चुका है।

श्रद्धा की पर्चियां बाबा को समर्पित

कार्यक्रम की खासियत रही 'श्रद्धा की पर्ची'. भक्तों ने अपने और परिवार के कष्ट, बाधाएं और मनोकामनाएं कागज पर लिखकर बाबा कष्टभंजन देव के चरणों में समर्पित कीं. आयोजन समिति ने बताया कि ये प्रार्थना पत्र बाद में गुजरात के सुप्रसिद्ध सालंगपुर धाम भेजे जाएंगे. वहां हनुमान जी के परम भक्त स्वामी श्री हरिप्रकाश दास जी महाराज इन्हें चरणों में रखकर झाबुआ वासियों के दुख हरने की प्रार्थना करेंगे।

संत कमलजी महाराज का आशीर्वाद

इस अवसर पर संत कमलजी महाराज उपस्थित हुए और भक्तों को आशीर्वाद व मार्गदर्शन दिया। आयोजन को सफल बनाने में समिति के नीरज राठौर, भावेश सोनी, शुभम राठौर, विश्वास शाह, नवनित त्रिवेदी, जीत ट्रेलर, हिमांशु घोटकर, दर्पण भाटी, आशीष पांडे, सतीश महेश्वरी, हरीश महेश्वरी और अभिषेक बरबेटा सहित सेवादारों ने अहम योगदान दिया. अंत में समिति के अमरीश भावसार ने सभी भक्तों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन ने झाबुआ में न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार किया, बल्कि लोगों के बीच सामूहिक श्रद्धा और विश्वास को भी मजबूत किया।

Next Story