कैट-2 तकनीक: कम विजिबिलिटी में भी उड़ान के लिए तैयार राजाभोज एयरपोर्ट

कैट-2 तकनीक: कम विजिबिलिटी में भी उड़ान के लिए तैयार राजाभोज एयरपोर्ट
X

भोपाल। सर्दियों में घने कोहरे की चुनौती से निपटने के लिए राजधानी का राजा भोज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पूरी तरह तैयार हो गया है। एयरपोर्ट अब कैटेगरी-2 (CAT-2) तकनीक के जरिए बेहद कम दृश्यता में भी सुरक्षित उड़ान संचालन कर सकेगा। इस नई व्यवस्था के तहत रनवे पर 350 मीटर तक कम विजिबिलिटी होने पर भी फ्लाइट ऑपरेशन संभव होगा। इसके साथ ही भोपाल एयरपोर्ट देश का तीसरा एयरपोर्ट बन गया है, जहां कैट-2 सुविधा उपलब्ध है।

कोहरे से निपटने के लिए फॉग मैनेजमेंट ड्राई रन

नई सुविधा को लेकर शनिवार को एयरपोर्ट परिसर में फॉग प्रबंधन अभ्यास (ड्राई रन) आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता एयरपोर्ट निदेशक रामजी अवस्थी ने की। उन्होंने बताया कि इस अभ्यास का उद्देश्य सर्दियों में कोहरे के कारण होने वाली उड़ानों की देरी, रद्द होने या डायवर्जन जैसी स्थितियों से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करना था, ताकि फ्लाइट ऑपरेशन और यात्रियों की सुविधा दोनों को सुरक्षित और सुचारु रूप से संभाला जा सके।


अभ्यास में सभी विभागों ने लिया हिस्सा

ड्राई रन बैठक में एयरपोर्ट से जुड़े सभी प्रमुख विभागों और एजेंसियों ने भाग लिया। इनमें एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC), कम्युनिकेशन, नेविगेशन और सर्विलांस ,एयरपोर्ट ऑपरेशंस और इंजीनियरिंग टीम, एयरपोर्ट रेस्क्यू और फायर फाइटिंग सेवाएं , CISF, एयरलाइंस और ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसियां भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) रिफ्यूलिंग एजेंसियां टर्मिनल मैनेजमेंट टीम और एयरपोर्ट कंसेशनर्स शामिल रहे। इस दौरान कोहरे की स्थिति में यात्रियों के लिए अतिरिक्त होल्डिंग व्यवस्था, टर्मिनल की तैयारियों और आंतरिक समन्वय तंत्र की विस्तार से समीक्षा की गई। कुछ छोटी कमियों की पहचान कर उन्हें तुरंत सुधारने के सुझाव भी दिए गए।

यात्रियों की सुविधा पर फोकस

एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बोर्डिंग गेट नंबर 5 के पास अतिरिक्त खाने-पीने का स्टॉक रखने की व्यवस्था की है। इसका मकसद उड़ानों में देरी की स्थिति में यात्रियों को समय पर भोजन और पेय पदार्थ उपलब्ध कराना है। इसके अलावा, उड़ानों में व्यवधान के दौरान यात्रियों के आवागमन को आसान बनाने के लिए टैक्सी ऑपरेटरों और कैब एग्रीगेटर्स के साथ भी समन्वय स्थापित किया गया है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि भोपाल एयरपोर्ट सुरक्षा, परिचालन दक्षता और यात्री सुविधा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर सर्दियों के मौसम में किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

Next Story