बहन से बलात्कार करने की धमकी से तंग भाई ने दोस्त की कर दी थी हत्या

फिरोजाबाद। चचेरी बहन के साथ दुष्कर्म करने की धमकी देने वाले दोस्त की भाई ने हत्या की थी। टूंडला पुलिस टीम ने रविवार को छह माह पूर्व हुई इस हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने हत्या कर शव को तेजाब से जलाने की भी कोशिश की थी।
थाना टूंडला प्रभारी प्रमोद पंवार के अनुसार 1 जुलाई को श्याम बाबू पुत्र हजारीलाल निवासी साईं बाबा मंदिर के पास न्यू रेलवे कालोनी कस्बा टूण्डला थाना टूण्डला ने अपने पुत्र सूरज (14) के गुमशुदगी की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तलाश की तो अगले दिन उसका शव रेलवे के खंडहर टाइप आवास में पाया गया था। घटना की जांच में बाल अपचारी गौरव (काल्पनिक नाम) का नाम हत्या करने में प्रकाश में आया। उन्होंने बताया कि रविवार को वह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने एनआर ग्राउन्ड थाना टूण्डला से आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया है।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि सूरज उसका दोस्त था। वह आवारा किस्म का लड़का था तथा गांजे का नशा भी करता था। सूरज मेरी चचेरी बहन के साथ स्कूल में पढ़ता था। वह मुझसे मेरी चचेरी बहन से शारीरिक सम्बन्ध बनवाने को कहता था। ऐसा न करने पर वह मेरी चचेरी बहन के साथ बलात्कार करने की धमकी देता था। सूरज ने तालाब में नहाते समय मेरे साथ भी गलत काम किया था। इस कारण 30 जून को रेलवे लाइन के किनारे खंडहर में ले जाकर मैंने छुरा से गर्दन पर वार करके तथा ईंट के अध्धा से मुंह पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी तथा पहचान मिटाने के लिए मुंह व शरीर पर तेजाब डाल दिया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चाकू, ईंट का अध्धा व एक तेजाब की बोतल बरामद की है।
