फ़ास्ट फ़ूड दुकान में लगी आग, कपड़ा दुकान भी जलकर राख

नवादा । जिले के रजौली बाजार के हैदराबादी फ़ास्ट फ़ूड और बिरयानी हाउस में रविवार को शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से इस दुकान का सारा सामान जलकर राख हुआ ही आग ने सूरत साड़ी शोरूम को भी अपनी चपेट में ले लिया जिससे लाखों के कपड़े के साथ सारा सामान जलकर राख हो गया। शार्ट सर्किट के दौरान दुकान में रखे गैस सिलेंडर और फ्रीज में जबरदस्त विस्फोट हुआ। विस्फोट इतनी तेज था कि हैदराबादी बिरयानी हाउस के दुकान का शटर टूट कर बाहर आ गया। दुकान में रखे सारा सामान धूं धूं कर जलकर राख हो गया।
आग लगने की सूचना मकान मालिक के द्वारा दुकानदार को दी गई। जिसके बाद इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। घटनास्थल पर पहुंचे अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो गया। आग पर काबू नही पाया गया होता तो कई दुकान जलकर राख हो जाती। हैदराबादी बिरयानी हाउस और सूरत साड़ी शोरूम में आग लगने से लगभग 20 लाख रुपया का नुकसान हुआ है। पीड़ित दुकानदार ने अग्निशमन विभाग में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस से जांच की मांग की गई है। 20 लाख रुपए मुआवजा का दावा कपड़ा दुकान मालकि द्वारा किया गया है। घटनास्थल पर पहुंचकर भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष गगन ने भी पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है।
