बालिका गृह की जांच सीबीआई ने शुरू की, ब्रजेश ठाकुर के लड़के से पूछताछ

X
By - Swadesh Digital |11 Aug 2018 11:03 PM IST
Reading Time: मुजफ्फरपुर। सीबीआई के बालिका गृह में पहुंचते ही आस पास में अफरा तफरी मच गई। जिस गली में बालिका गृह है उस गली को तथा बालिका गृह के गेट में अंदर से ताला लगा दिया गया है। पूरी तरह सील कर अंदर में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। संचिकाएं भी खगाली जा रही है। किसी को उस गली से जाने आने की इजाजत नहीं है। सीबीआई ने परिसर के मिट्टी की जांच के लिए नमूना इकट्ठा किया है। चर्चा है कि सीबीआई फिर से खुदाई कराने को शोच रही है। क्योंकि उसने फिर से खुदाई के लिए छोटा जेसीबी मंगा कर रखा है। मीडिया को भी गली में अथवा बालिका गृह के अंदर जाने की इजाजत नहीं है। सीबीआई ने ब्रजेश ठाकुर के लड़के राहुल आनंद को बुलाकर पूछताछ की है । जांच जारी है।
Next Story
