Home > राज्य > मप्रः हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में छठवां आरोपित गिरफ्तार

मप्रः हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में छठवां आरोपित गिरफ्तार

मप्रः हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में छठवां आरोपित गिरफ्तार
X

हरदा (Harda)। जिला मुख्यालय हरदा (Harda) के नजदीकी ग्राम बैरागढ़ (Village Bairagarh) में मगरधा रोड पर स्थित फटाखा फैक्ट्री में गत दिनों हुए विस्फोट (firecracker factory explosion) के मामले में रविवार को छठवें आरोपित अभिषेक अग्रवाल (Sixth accused Abhishek Aggarwal) निवासी खातेगांव जिला देवास की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि चार आरोपित पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुके थे, जबकि पांचवें आरोपित को शनिवार को और छठवें आरोपित को रविवार को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक चौकसे ने बताया कि राजेश फायर बर्क्स जो कि पुरानी सब्जी मण्डी हरदा निवासी राजू उर्फ राजेश अग्रवाल एवं सोमेश अग्रवाल द्वारा संचालित थी। मंगलवार को राजेश फायर बर्क्स फैक्ट्री में विस्फोट हो गया था, यह सूचना प्राप्त होने पर तत्काल उपलब्ध पुलिस बल के जरिये दूरभाष से कंट्रोल रूम हरदा को सूचना दी गई। जिस पर से थाना सिविल लाईन हरदा में अपराध क्रमांक 42/2रा-304,308,34 भादवि व धारा 3 विस्फोटक अधिनियम का प्रकरण का कायम कर विवेचना में लिया गया।

उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान अभी तक गिरफ्तार आरोपितों में राजू उर्फ राजेश अग्रवाल (55) पुत्र नंदलाल अग्रवाल नि. वार्ड क्र 02 पुरानी सब्जी मंडी मानपुरा हरदा, सोमेश अग्रवाल (42) पुत्र नंदलाल अग्रवाल नि. वार्ड क्र 02 पुरानी सब्जी मंडी मानपुरा हरदा, मन्नी उर्फ रफीक खान उम्र 54 साल नि. मानपुरा हरदा, आशीष (35) पुत्र राधाकिशन तमखाने जाति कहार नि. खेडीपुरा हरदा की गिरफ्तारी पूर्व में की जा चुकी थी। पुलिस अधीक्षक चौकसे ने बताया कि शनिवार को अमन (31) पुत्र राधाकिशन तमखाने नि. खेडीपुरा हरदा की गिरफ्तारी की गई, जबकि रविवार को अभिषेक अग्रवाल (34) पुत्र अशोक अग्रवाल निवासी नर्मदा कालोनी वार्ड क्र. 1 खातेगांव जिला देवास की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने बताया कि इस तरह अभी तक कुल छह आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जिनसे प्रकरण के संबंध मे बारीकी से पूछताछ की जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

Updated : 11 Feb 2024 8:44 PM GMT
author-thhumb

Web News

Web News


Next Story
Top