SRH vs KKR Highlights: हैदराबाद ने पिछले सीजन की चैंपियन को 110 रनों से हराया, आखिरी मैच में फाइनल की हार का लिया बदला

SRH vs KKR Highlights
X

SRH vs KKR Highlights

SRH vs KKR Highlights: आईपीएल 2025 के 68वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 110 रन से हराकर टूर्नामेंट में धमाकेदार अंदाज में विदाई ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 278 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हेनरिक क्लासन ने तूफानी शतक लगाया।

हेनरिक क्लासेन के तूफानी शतक, ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 के अपने आखिरी मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया। 278 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में केकेआर की टीम पूरी तरह से ढह गई। हैदराबाद ने 110 रनों की बड़ी जीत के साथ सीजन का अंत किया। गेंदबाजी में जयदेव उनादकट और हर्ष दुबे ने कहर बरपाया और टीम की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई।

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर ही रहीं दोनों टीमें

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स पर जीत दर्ज कर 13 अंकों के साथ आईपीएल 2025 की अंक तालिका में 7वें स्थान पर जगह बनाई। SRH ने अपने 14 मैचों में से 6 जीते, 7 हारे और 1 मैच ड्रॉ रहा। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन और भी खराब रहा। KKR ने सीजन में सिर्फ 5 जीत दर्ज की जबकि 7 हारे और 2 मैच ड्रॉ रहे। इसके साथ ही कोलकाता की टीम 8वें स्थान पर रही। हालांकि, इस मैच का प्लेऑफ की तस्वीर पर कोई असर नहीं पड़ा, क्योंकि दोनों टीमें पहले ही टॉप-4 की रेस से बाहर हो चुकी थीं।

क्लासेन की ऐतिहासिक सेंचुरी

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल 2025 में 278 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कप्तान पैट कमिंस के लिए मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 32 रनों की तेज पारी खेली। ट्रैविस हेड ने 40 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली।

इसके बाद हेनरिक क्लासेन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 39 गेंदों में 105 रन जड़े और नाबाद लौटे। उनकी पारी में 7 चौके और 9 छक्के शामिल रहे। क्लासेन न सिर्फ SRH के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने बल्कि ये आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे तेज शतक भी रहा। ईशान किशन और अनिकेत वर्मा की उपयोगी पारियों की बदौलत टीम का स्कोर 3 विकेट पर 278 रन तक पहुंच गया जो आईपीएल इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है।

कोलकाता के लिए भारी पड़ा रन चेज़ का दबाव

सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा दिए गए विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों के सटीक हमलों के आगे घुटने टेक दिए। टीम के लिए मनीष पांडे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, जिन्होंने जुझारू पारी खेली। हालांकि, हैदराबाद के गेंदबाजों हर्ष दुबे, जयदेव उनादकट और ईशान मलिंगा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए। अंत में कोलकाता की टीम 8 गेंद शेष रहते 110 रन से मैच हार गई।

Tags

Next Story