Zagreb Rapid Chess Title: क्रोएशिया टूर्नामेंट में डी. गुकेश की बादशाहत, 36 चालों में जीता खिताबी मुकाबला

क्रोएशिया में गुकेश का दबदबा
X

क्रोएशिया में गुकेश का दबदबा

Indian GM D Gukesh Wins Zagreb Rapid Chess Title: भारत के होनहार शतरंज खिलाड़ी डी. गुकेश ने एक बार फिर शानदार सफलता पाई है। उन्होंने क्रोएशिया के जाग्रेब में हुए सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए रैपिड फॉर्मेट का खिताब जीत लिया। ग्रैंड चेस टूर 2025 का हिस्सा रहे इस टूर्नामेंट में गुकेश ने 18 में से 14 अंक अर्जित किए। उन्होंने फाइनल राउंड में अमेरिका के वेस्ली सो को 36 चालों में हराकर खिताब अपने नाम किया।

कार्लसन पर फिर भारी पड़े गुकेश

टूर्नामेंट की शुरुआत डी. गुकेश के लिए उम्मीद के मुताबिक नहीं रही थी। उन्हें पहले ही मुकाबले में पोलैंड के जान-क्रिस्टॉफ डूडा के खिलाफ 59 चालों में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की। गुकेश ने फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा और भारत के प्रगनानंद को शिकस्त दी। चौथे राउंड में उन्होंने उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव को हराया। वहीं पांचवें राउंड में अमेरिका के दिग्गज फेबियानो कारुआना को मात दी।

छठे राउंड में गुकेश की भिड़ंत नॉर्वे के पूर्व विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन से हुई, जहां उन्होंने दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। बता दें गुकेश ने कार्लसन को एक महीने के भीतर दूसरी बार हराया। पहली जीत उन्हें 2 जून को नॉर्वे चेस टूर्नामेंट में मिली थी।

प्रगनानंद का संघर्ष जारी

सुपरयूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में भारत के प्रगनानंद उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। उन्होंने 9 मुकाबलों में सिर्फ एक जीत हासिल की, जो इवान शारिक के खिलाफ रही। इसके अलावा 7 मैच ड्रॉ रहे और एक में उन्हें हार झेलनी पड़ी। प्रगनानंद ने कुल 9 अंक अर्जित किए, जिससे वह ओवरऑल ग्रैंड चेस टूर रैंकिंग में अब भी मजबूत दावेदार बने हुए हैं। इससे पहले वे बुखारेस्ट फेज के विजेता और वारसॉ फेज में तीसरे स्थान पर रह चुके हैं।

Tags

Next Story