Hulk Hogan Dies: WWE दिग्गज हल्क होगन का निधन, दिल का दौरा पड़ने से 71 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

WWE great wrestler Hulk Hogan dies: महान अमेरिकी रेसलर हल्क होगन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 71 साल की उम्र में गुरुवार को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। रेसलिंग की दुनिया में अपने करिश्माई अंदाज और ताकतवर प्रदर्शन से हल्क ने दुनियाभर में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। 11 अगस्त 1953 को जॉर्जिया के ऑगस्टा में जन्मे हल्क होगन को प्रोफेशनल रेसलिंग के सबसे प्रभावशाली दिग्गजों में गिना जाता है।
WWE ने दी श्रद्धांजलि
हल्क होगन के निधन पर वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) ने गहरा शोक व्यक्त किया। संस्था ने एक आधिकारिक ट्वीट में लिखा, “WWE को यह जानकर बेहद दुख हुआ है कि हॉल ऑफ फेमर हल्क होगन का निधन हो गया है। पॉप संस्कृति की सबसे प्रतिष्ठित हस्तियों में से एक, होगन ने 1980 के दशक में WWE को वैश्विक पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।” WWE ने होगन के परिवार, दोस्तों और दुनियाभर के प्रशंसकों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की।
