Aiden Markram: WTC फाइनल के हीरो को मिला प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड, टॉप खिलाड़ियों को पछाड़कर मारी बाज़ी

ICC Player of the Month June 2025: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी एडन मार्करम को जून महीने का 'प्लेयर ऑफ द मंथ' घोषित किया है। मार्करम ने यह सम्मान अपने कप्तान टेंबा बावुमा और श्रीलंका के पथुम निसंका को पीछे छोड़कर हासिल किया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन (136 रनों की पारी और दो विकेट) ने उन्हें यह पुरस्कार दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
स्मिथ का विकेट बना टर्निंग पॉइंट
एडन मार्करम ने WTC फाइनल की पहली पारी में भले ही खाता नहीं खोला, लेकिन उन्होंने गेंद से बड़ा योगदान दिया। उन्होंने स्टीव स्मिथ को 66 रन पर आउट कर मैच का पासा पलटा और दक्षिण अफ्रीका की वापसी की नींव रखी। दूसरी पारी में उन्होंने शानदार 136 रन की पारी खेली और एक और विकेट लिया।
उनके इस ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर 27 साल बाद ICC ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। अवॉर्ड मिलने के बाद मार्करम ने व्यक्तिगत प्रदर्शन की बजाय टीम की सफलता को प्राथमिकता दी और कहा कि यह जीत पूरे दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट के लिए गर्व की बात है।
महिला वर्ग में हेली मैथ्यूज का कारनामा
जून महीने के लिए ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज को मिला है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 104 रन बनाए । साथ ही 4 विकेट भी झटके। उनके इस ऑलराउंड योगदान ने टीम को मजबूती दी। उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिलाया। अवॉर्ड मिलने के बाद मैथ्यूज ने कहा कि वे अपनी फॉर्म से बेहद खुश हैं ।आने वाले समय में अपने और टीम के लिए और भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहती हैं।
