WTC Final: टेस्ट की बादशाहत से 282 रन दूर साउथ अफ्रीका, क्या 'चोकर्स' का टैग हटाकर रचेगी इतिहास?

WTC Final
X

WTC Final

South Africa Faces A Mammoth 282-run Target: WTC Final 2025 का मुकाबला निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 207 रनों पर सिमट गई है, जिससे साउथ अफ्रीका को खिताब जीतने के लिए 282 रनों का लक्ष्य मिला है। पहली पारी में सिर्फ 138 रन पर सिमट चुकी साउथ अफ्रीकी टीम के सामने यह लक्ष्य आसान नहीं होगा। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 74 रन की बढ़त ली थी, जिसे उसने दूसरी पारी में मजबूत करने की कोशिश की। अब खिताब तक पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका को इतिहास रचना होगा।

लॉर्ड्स पर रन चेज की राह मुश्किल

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर चौथी पारी में बड़े लक्ष्य का पीछा करना बेहद चुनौतीपूर्ण रहा है। अब तक इस ऐतिहासिक मैदान पर खेले गए 147 टेस्ट मैचों में केवल 4 बार ही टीमें 200 से ज्यादा रन सफलतापूर्वक चेज कर सकी हैं। 2005 के बाद से यह कारनामा सिर्फ एक बार हुआ है। बता दें इंग्लैंड ने 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 279 रनों का पीछा कर जीत दर्ज की थी। इस मैदान पर सबसे बड़ा सफल रनचेज 1984 में वेस्टइंडीज ने किया था। उन्होंने महज एक विकेट खोकर 344 रन बनाते हुए मैच अपने नाम किया था।

तीसरे दिन की पिच बल्लेबाज़ों के लिए फायदेमंद

भले ही ऑस्ट्रेलिया की मैच पर पकड़ मजबूत दिख रही हो, लेकिन दक्षिण अफ्रीका को पूरी तरह से बाहर मान लेना जल्दबाजी होगी। आमतौर पर इंग्लिश पिचों पर तीसरा दिन बल्लेबाजों के लिए सबसे अनुकूल माना जाता है। मौजूदा हालात में लॉर्ड्स की पिच भी ज्यादा खराब नहीं दिख रही है। यही वजह है कि दक्षिण अफ्रीका के पास अभी भी लक्ष्य का पीछा करने का मौका है। 'चोकर्स' के टैग से जूझ रही यह टीम दबाव से कैसे निपटती है, यह मैच का रुख तय करेगा।

स्टार्क की जुझारू फिफ्टी से ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ाया स्कोर

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत लड़खड़ाने के बाद मिचेल स्टार्क ने मोर्चा संभाला। टीम 73 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी तब स्टार्क ने एलेक्स कैरी के साथ पारी को संभाला। कैरी ने 43 रन बनाए। वहीं मिचेल स्टार्क ने 136 गेंदों पर नाबाद 58 रन ठोकते हुए टीम को 207 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनके साथ जोश हेजलवुड ने भी 17 रन जोड़े और आखिरी विकेट के लिए दोनों ने मिलकर 59 रनों की अहम साझेदारी की।

Tags

Next Story