WTC Final: एडन मार्करम का ऐतिहासिक शतक, खिताब से बस कुछ कदम दूर साउथ अफ्रीका

एडन मार्करम का ऐतिहासिक शतक, खिताब से बस कुछ कदम दूर साउथ अफ्रीका
X

Aiden Markram hits brilliant Century: एडन मार्करम ने लॉर्ड्स में अपनी क्लास दिखाते हुए ऐसे वक्त पर शतक जमाया, जब टीम को एक स्थिर पारी की सबसे ज्यादा जरूरत थी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले शानदार चौका जड़कर उन्होंने अपना शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का आठवां शतक है, लेकिन दबाव और परिस्थिति को देखते हुए यह उनकी सबसे खास पारियों में शुमार की जा रही है। इस शतक की बदौलत साउथ अफ्रीका 282 रन के मुश्किल लक्ष्य के बेहद करीब पहुंच गया है।

मार्करम ने संभाली कमान

पहले दो दिन तक जहां बल्लेबाजों की परीक्षा होती दिखी, तीसरे दिन की तस्वीर बिल्कुल उलट रही। लॉर्ड्स की पिच पर गेंदबाजों के लिए मदद खत्म होती दिखी और इसी का फायदा साउथ अफ्रीका ने शानदार तरीके से उठाया। 282 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम को मजबूत शुरुआत की जरूरत थी, जिसे एडन मार्करम ने बखूबी अंजाम दिया। टेस्ट मैच की चौथी पारी में दबाव में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता, लेकिन मार्करम ने यहां धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए शानदार शतक जमाया।

WTC Final में शतक जमाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने मार्करम

साउथ अफ्रीका के ओपनर एडन मार्करम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में इतिहास रच दिया है। तीसरे दिन के दूसरे सेशन में उन्होंने पारी को संभालते हुए पहले अर्धशतक और फिर दिन के आखिरी ओवर से ठीक पहले 156 गेंदों में शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का आठवां और चौथी पारी में तीसरा शतक है। खास बात यह रही कि वह WTC फाइनल में शतक लगाने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने यह कारनामा किया था।

मार्करम-बवुमा की साझेदारी ने दिलाई जीत की उम्मीद

तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना लिए थे और अब जीत से सिर्फ 69 रन दूर है। एडन मार्करम के शतक ने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया, लेकिन इस सफर में उन्हें दूसरे बल्लेबाजों का भी भरपूर साथ मिला। वियान मुल्डर ने उनके साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की अहम साझेदारी की। वहीं कप्तान टेम्बा बवुमा ने घायल होने के बावजूद जबरदस्त जुझारूपन दिखाया और तीसरे दिन के अंत तक मार्करम के साथ मिलकर 143 रनों की नाबाद साझेदारी कर डाली। बवुमा ने भी अर्धशतक जड़कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया है।

Tags

Next Story