WTC Final 2025: क्या 6 दिन तक चलेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल? जानिए लॉर्ड्स में रिजर्व डे का पूरा प्लान

क्या 6 दिन तक चलेगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल? जानिए लॉर्ड्स में रिजर्व डे का पूरा प्लान
X

WTC Final 2025 Australia vs South Africa Match: क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब खत्म होने वाला है, क्योंकि 11 जून 2025 से ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू हो रहा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल टेस्ट क्रिकेट के अगले बादशाह का फैसला करेगा। लंदन के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर पहली बार हो रहा यह फाइनल ऐतिहासिक होने वाला है। यह मैच भी पारंपरिक टेस्ट मैच के नियमों के तहत खेला जाएगा, लेकिन इस महामुकाबले में एक अहम अंतर है 'रिजर्व डे' का प्रावधान। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 5 दिन के खेल में कोई नतीजा नहीं निकलने पर इस रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा? आइए जानते हैं इसके पीछे के नियम और संभावनाएं।

लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर 11 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल शुरू होने जा रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें टकराएंगी। यह मुकाबला टेस्ट फॉर्मेट की परंपरा के अनुसार पांच दिन का होगा, लेकिन इस अहम फाइनल के लिए एक रिजर्व-डे भी तय किया गया है। यानी ज़रूरत पड़ने पर मुकाबला छह दिन तक भी खिंच सकता है। अब सवाल ये उठता है कि क्या नतीजा निकालने के लिए पूरे छह दिन मैच खेला जाएगा? अगर पांच दिन में नतीजा नहीं निकल पाया तो क्या छठे दिन खेल आगे बढ़ेगा या नहीं?

जानिए रिजर्व-डे का असली मतलब

अगर किसी दिन बारिश के कारण मैच धुल जाता है या पांचों दिन कई ओवर बर्बाद हो जाते हैं और मैच का फैसला नहीं हो पाता है तो सिर्फ छठा दिन यानी रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। साफ है कि यह मैच सिर्फ 5 दिन का है और कोशिश यही होगी कि इन पांच दिनों में चैंपियन का फैसला हो जाए। जरूरत पड़ने पर ही छठे दिन का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि बर्बाद हुए समय की भरपाई हो सके और निष्पक्ष नतीजा निकल सके।

फाइनल में नहीं निकला नतीजा तो क्या होगा?

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर एक अहम सवाल यह है कि अगर मैच ड्रॉ हो जाता है, टाई हो जाता है या मौसम की वजह से पूरा मैच रद्द करना पड़ता है तो ट्रॉफी किसे मिलेगी? इसका जवाब भी आईसीसी ने साफ तौर पर तय कर दिया है। अगर किसी वजह से फाइनल में नतीजा नहीं निकलता है तो दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

यानी ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका दोनों ही चैंपियन माने जाएंगे और ट्रॉफी शेयर करेंगे। ऐसा पहले भी हो चुका है। 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल में नतीजा रिजर्व डे पर आया था, लेकिन तब नतीजा नहीं निकलने पर भी दोनों को संयुक्त विजेता माना जाता।

Tags

Next Story