WTC Final 2025: फाइनल के पहले दिन लॉर्ड्स में क्या रहा खास? जानें किस टीम का पलड़ा भारी

SA vs AUS WTC Final Day 1
SA vs AUS WTC Final Day 1 Highlights: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे इस मैच में गेंदबाजों का दबदबा रहा। टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और रबाडा ने इस फैसले को सही साबित किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में सिर्फ 212 रन पर सिमट गई। जवाब में साउथ अफ्रीका की शुरुआत भी बेहद खराब रही और स्टंप तक उसका स्कोर 43/4 रहा। आइए 5 अहम बिंदुओं में पहले दिन के पूरे एक्शन पर एक नज़र डालते हैं।
पांच विकेट हॉल
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर कागिसो रबाडा की घातक गेंदबाज़ी ने ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाज़ी की रीढ़ तोड़ दी। टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी साउथ अफ्रीका को रबाडा ने शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने 15.4 ओवर में केवल 51 रन खर्च करते हुए 5 विकेट झटके। रबाडा ने पहले ओवर में ही उस्मान ख्वाजा को शून्य पर पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने कैमरून ग्रीन (4), ब्यू वेबस्टर (72), पैट कमिंस (1) और मिचेल स्टार्क (1) को भी अपना शिकार बनाया। उनके इस पांच विकेट हॉल की बदौलत ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम पहली पारी में 212 रन पर सिमट गई।
स्मिथ-वेबस्टर की साझेदारी ने संभाली पारी
212 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी में अगर किसी साझेदारी ने थोड़ी राहत दी, तो वो थी स्टीव स्मिथ और ब्यू वेबस्टर की। ट्रेविस हेड के 67 के कुल स्कोर पर आउट होने के बाद टीम दबाव में थी, लेकिन स्मिथ और वेबस्टर ने पांचवें विकेट के लिए 79 रनों की अहम साझेदारी की। स्टीव स्मिथ ने 66 रन की संयमित पारी खेली। वहीं वेबस्टर ने सबसे अधिक 72 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
तीसरे सेशन में ढही ऑस्ट्रेलिया की पारी
दूसरे सेशन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने कुछ हद तक वापसी की। तीसरे सेशन की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने मैच का रुख बदल दिया। रबाडा की अगुआई में अफ्रीकी गेंदबाजों ने इतनी जल्दी आखिरी झटके दिए कि ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी 5 विकेट सिर्फ 20 रन के अंदर गंवा दिए। पूरी टीम 212 रन पर ढेर हो गई, जिससे पहले दिन का दबदबा दक्षिण अफ्रीका के पक्ष में जाता दिख रहा था।
स्टार्क की कहर बरपाती गेंदबाज़ी
212 रनों पर सिमटी ऑस्ट्रेलियाई पारी के बाद मिचेल स्टार्क ने नई गेंद से साउथ अफ्रीका पर कहर बरपा दिया। स्टार्क ने पहले ही ओवर में एडेन मार्क्रम को शून्य पर आउट कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद उन्होंने दूसरे ओपनर रयान रिकेल्टन (16) को भी चलता किया। साउथ अफ्रीका की मुश्किलें यहीं नहीं थमीं। वहीं वियान मुल्डर (6) को पैट कमिंस ने बोल्ड किया, जबकि ट्रिस्टन स्टब्स (2) को जोश हेजलवुड ने पवेलियन भेजा। पहले दिन का खेल खत्म होते-होते साउथ अफ्रीका का स्कोर 43/4 रहा। मुकाबला पूरी तरह से रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया।
धीमी शुरुआत के बावजूद जल्दी गिरे विकेट
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने सतर्क बल्लेबाज़ी का रुख अपनाया, लेकिन यह रणनीति कामयाब नहीं रही। टीम ने बेहद धीमी शुरुआत की और 30 रन तक पहुंचते-पहुंचते अपने चार विकेट गंवा दिए। पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान तेम्बा बावुमा 3 रन और डेविड बेडिंगहाम 8 रन बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए हैं। दूसरे दिन इन दोनों बल्लेबाज़ों पर साउथ अफ्रीका की उम्मीदें टिकी होंगी।
