WTC: कौन बनेगा टेस्ट क्रिकेट का 'विश्वविजेता'? वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा साउथ अफ्रीका, प्लेइंग 11 का ऐलान

WTC 2025 Final
AUS VS SA Playing 11 Players List: साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के बड़े फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। यह मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स मैदान पर होगा। इस बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह तैयार हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम में मार्नस लाबुशेन को शामिल किया गया है। वह उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम इस खिताब को बचाने उतरेगी, क्योंकि पिछली बार उसने भारत को हराकर WTC फाइनल जीता था। वहीं साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार इस फाइनल में पहुंची है। इसलिए वह हर हाल में यह ट्रॉफी जीतना चाहेगी।
31 साल के वेबस्टर को मिली ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में जगह
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में एक ऐसा नाम है, जिसे देखकर सभी हैरान हैं। टीम में 31 साल के ऑलराउंडर व्यू वेबस्टर को शामिल किया गया है, जिन्होंने अभी तक केवल तीन टेस्ट मैच खेले हैं। उन्हें जॉश इंग्लिश की जगह टीम में मौका मिला है, जिसकी एक बड़ी वजह उनकी गेंदबाजी भी है। वेबस्टर ने अपने तीन टेस्ट मैचों में 50 की औसत से 150 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। इसके अलावा, उन्होंने तीन विकेट भी चटकाए हैं।
मार्नस लाबुशेन करेंगे ओपनिंग
रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे मार्नस लाबुशेन को ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI में जगह मिली है। वह उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उनके अनुभव को देखते हुए उन्हें टीम में शामिल किया है। हालाँकि एशेज 2023 के बाद से उन्होंने कोई शतक नहीं लगाया है। इस दौरान उनका औसत भी 28 के आसपास रहा है। टीम में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी एलेक्स कैरी को दी गई है। वहीं तेज गेंदबाजी की कमान कप्तान पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जॉश हेजलवुड संभालेंगे। नाथन लायन को एकमात्र स्पिनर के तौर पर टीम में जगह मिली है।
साउथ अफ्रीका ने किया अपनी प्लेइंग XI का ऐलान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें टेम्बा बावुमा के साथ रयान रिकल्टन ओपनिंग करते दिखेंगे। नंबर तीन पर शानदार बल्लेबाज एडन मार्करम बल्लेबाजी करेंगे। साउथ अफ्रीका का टॉप ऑर्डर काफी मजबूत लग रहा है, क्योंकि ये तीनों ही खिलाड़ी अभी बेहतरीन फॉर्म में हैं। टीम में ट्रिस्टन स्टब्स को भी जगह मिली है, जिन्होंने हाल ही में खत्म हुए IPL 2025 में बहुत तेज़ी से रन बनाए थे। इसके अलावा, बल्लेबाजी के लिए प्लेइंग XI में काईल वेरेने और वियान मुल्डर को भी शामिल किया गया है।
फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड,स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क,व्यू वेब्स्टर, जोश हेजलवुड,नाथन लायन।
फाइनल के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11
रायन रिकेलटन, टेम्बा बावुमा (कप्तान), वियान मुल्डर,ऐडन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंगहाम, मार्को यानसन,कगिसो रबाडा, काइल वेरेने, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी।