Dilip Doshi Death: टूटे पांव से कंगारुओं पर बरपाया था कहर, मेलबर्न में दिलीप दोषी ने भारत को दिलाई थी यादगार जीत

दिलीप दोशी का निधन
Dilip Doshi, Former India Spinner, Passes Away At 77: भारतीय क्रिकेट को एक और बड़ा झटका लगा है। पूर्व लेफ्ट आर्म स्पिनर दिलीप दोषी का (Dilip Doshi) 23 जून को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। 77 वर्षीय दोषी के निधन की पुष्टि सौराष्ट्र क्रिकेट संघ ने की है। अपने समय के बेहद किफायती और घातक गेंदबाजों में गिने जाने वाले दिलीप दोषी ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 898 विकेट लेकर खुद को महान गेंदबाजों की सूची में शामिल किया।
उन्होंने 43 बार किसी एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट चटकाए। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने वर्षों तक बंगाल की ओर से शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही सौराष्ट्र का भी प्रतिनिधित्व किया। उनका जाना भारतीय क्रिकेट के लिए अपूरणीय क्षति है।
32 की उम्र में डेब्यू
32 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले दिलीप दोषी ने अपने छोटे लेकिन प्रभावशाली करियर में भारतीय टीम को कई अहम मौकों पर सफलता दिलाई। उन्होंने भारत के लिए 33 टेस्ट मैच खेले और 30.71 की औसत से 114 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने 6 बार एक पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया। वनडे फॉर्मेट में भी उनका प्रदर्शन दमदार रहा, जहां उन्होंने 15 मुकाबलों में 22 विकेट झटके।
दिलीप दोषी ने भारत को दिलाई थी यादगार जीत
साल 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में जब दिलीप दोषी मैदान पर उतरे तो उनके पैर में फ्रैक्चर था। इस गंभीर चोट के बावजूद उन्होंने न केवल मैच खेला बल्कि अपनी फिरकी का ऐसा जादू चलाया कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ टिक नहीं पाए। दोषी ने इस मुकाबले में कुल पांच विकेट लिए, जिसकी बदौलत भारत ने यह रोमांचक टेस्ट मैच 59 रन से जीत लिया।
दिलीप दोषी के निधन पर भावुक हुए सचिन और कुंबले
दिग्गज स्पिनर दिलीप दोषी के निधन की खबर से भारतीय क्रिकेट जगत शोक में डूब गया। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए 1990 की उस मुलाकात को याद किया जब वह पहली बार यूके दौरे पर दिलीप दोषी से मिले थे। सचिन ने लिखा, "नेट्स में उन्होंने मुझे गेंदबाजी की थी और मुझसे बहुत प्यार करते थे। उनकी गर्मजोशी, क्रिकेट की बातें और अपनापन हमेशा याद रहेगा।"
पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने भी गहरा दुख जताते हुए लिखा, "दिलीप भाई के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। ईश्वर उनके परिवार और करीबियों को इस क्षति को सहन करने की शक्ति दे।" बता दें दिलीप दोषी के बेटे नयन दोषी भी एक पेशेवर क्रिकेटर रहे हैं और सौराष्ट्र व सरे के अलावा चार आईपीएल मैच भी खेल चुके हैं।
