Women Cricket: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद इन क्रिकेट खिलाड़ियों पर लगा बैन, ऐतिहासिक निर्णय से सभी हैरान

Transgender Cricket Players
X

Transgender Cricket Players

Transgender Cricket Players : इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने ट्रांसजेंडर महिला क्रिकेटर्स पर बड़ा फैसला लिया है। शुक्रवार को जारी किए गए एक बयान में बोर्ड ने ऐलान किया कि अब से केवल जैविक (biological) महिला खिलाड़ी ही महिला क्रिकेट मैचों में भाग ले सकेंगी। इस फैसले के बाद ट्रांसजेंडर महिला खिलाड़ी अब महिला और लड़कियों के क्रिकेट मुकाबलों में भाग नहीं ले सकेंगी। बता दें ओपन और मिक्स्ड क्रिकेट में उनका खेल जारी रहेगा। यह कदम इंग्लैंड के फुटबॉल संघ (FA) के समान ही है, जिसने इस मुद्दे पर पहले ही निर्णय लिया था।

ब्रिटेन सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला

ब्रिटेन के सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में फॉर वीमेन स्कॉटलैंड बनाम द स्कॉटिश मिनिस्टर्स मामले में एक ऐतिहासिक निर्णय दिया है, जिसमें 'महिला' और 'पुरुष' के जैविक अर्थ को स्पष्ट किया गया है। कोर्ट ने कहा कि 'महिला' का मतलब जैविक रूप से महिला या लड़की है।

वहीं 'पुरुष' का मतलब जैविक रूप से पुरुष या लड़का होता है। इस फैसले के बाद, ब्रिटेन के फुटबॉल और क्रिकेट एसोसिएशन ने तुरंत प्रभाव से ट्रांसजेंडर महिलाओं को महिला खेलों में भाग लेने से बैन कर दिया है, जिससे खेलों के नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों के प्रति समर्थन का वादा

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भले ही ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को महिला क्रिकेट से बैन कर दिया हो, लेकिन उन्होंने यह वादा किया है कि वे इस बदलाव से प्रभावित खिलाड़ियों के लिए समर्थन जारी रखेंगे।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि वे रिक्रिएशनल क्रिकेट बोर्ड्स के साथ मिलकर इस बदलाव से प्रभावित ट्रांसजेंडर खिलाड़ियों को सहारा देंगे। बोर्ड ने यह भी बताया कि वे इक्वलिटी एंड ह्यूमन राइट्स कमीशन (EHRC) के नए दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बाद ही वे अपनी अगली रणनीति तय करेंगे।

Tags

Next Story