Wimbledon Mixed Doubles: सिनियाकोवा और वरबीक की खिताबी जीत, स्टेफनी-सैलिसबरी की जोड़ी को हराया

Wimbledon Mixed Doubles
X

Wimbledon Mixed Doubles

Wimbledon mixed doubles winners: विंबलडन 2025 में मिश्रित युगल वर्ग का खिताब चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा और नीदरलैंड्स के सेम वरबीक की जोड़ी ने अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में इस जोड़ी ने लुइसा स्टेफनी और जो सैलिसबरी को सीधे सेटों में 7-6(3), 7-6(3) से शिकस्त दी। 10 बार की ग्रैंड स्लैम महिला युगल चैंपियन रह चुकीं सिनियाकोवा ने सेंटर कोर्ट पर पहला ही मैच प्वाइंट अपने शानदार शॉट से भुनाते हुए मुकाबला खत्म किया और खिताबी जीत सुनिश्चित की।

वरबीक का पहला ग्रैंड स्लैम

सेम वरबीक के लिए यह खिताब बेहद खास रहा, क्योंकि यह उनका करियर का पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल है। जीत के बाद उन्होंने अपने पिता का जन्मदिन मनाने के लिए सेंटर कोर्ट पर ही भावुक अंदाज में गीत गाकर दर्शकों के साथ जश्न साझा किया। दूसरी तरफ अनुभवी कैटरीना सिनियाकोवा ने एक बार फिर अपनी क्लास साबित की। वह दो बार की ओलंपिक चैंपियन रह चुकी हैं।

पिछले साल पेरिस ओलंपिक में उन्होंने टॉमस मचाक के साथ मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता था। वहीं 2021 टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने बारबोरा क्रेजिकोवा के साथ महिला युगल का गोल्ड मेडल हासिल किया था। सिनियाकोवा अब तक 10 ग्रैंड स्लैम महिला युगल खिताब जीत चुकी हैं, जिनमें से सात क्रेजिकोवा, दो टेलर टाउनसेंड और एक कोको गॉफ के साथ मिलकर जीते हैं।

एनिसिमोवा का जबरदस्त कमबैक

अमांडा एनिसिमोवा ने विम्बलडन 2025 में बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व नंबर-1 आर्यना सबालेंका को 6-4, 4-6, 6-4 से हराकर अपने करियर का पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलने का मौका हासिल किया। 23 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी ने मानसिक स्वास्थ्य के कारण एक साल तक टेनिस से दूरी बनाई थी। अब वापसी करते हुए इतिहास रच दिया है।

न्यू जर्सी में जन्मी और फ्लोरिडा में पली-बढ़ी एनिसिमोवा 2019 फ्रेंच ओपन में 17 साल की उम्र में सेमीफाइनल तक पहुंची थीं, लेकिन तब वह फाइनल में जगह नहीं बना सकीं। इस बार उन्होंने चौथे मैच प्वाइंट पर फोरहैंड विनर लगाते हुए दो घंटे 36 मिनट में मुकाबला अपने नाम किया। मैच के बाद उन्होंने कहा, "यह अभी भी वास्तविक नहीं लग रहा है, मुझे नहीं पता कि मैंने ये जीत कैसे हासिल की।"

फाइनल में अब स्वियातेक से होगी भिड़ंत

एनिसिमोवा अब शनिवार को खिताब के लिए पांच बार की ग्रैंड स्लैम विजेता इगा स्वियातेक से भिड़ेंगी। स्वियातेक ने सेमीफाइनल में बेलिंडा बेनसिच को मात्र 68 मिनट में 6-2, 6-0 से हराकर ऑल इंग्लैंड क्लब में पहली बार फाइनल में जगह बनाई। इस बार विम्बलडन में लगातार आठवीं बार महिला एकल में नई चैंपियन मिलने जा रही है।

सबालेंका यदि यह मैच जीत जातीं तो वह सेरेना विलियम्स के बाद लगातार चार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी बनतीं। इस हार के बावजूद एनिसिमोवा का विम्बलडन खत्म होने के बाद पहली बार डब्ल्यूटीए टॉप-10 रैंकिंग में प्रवेश तय है।

Tags

Next Story