Wimbledon 2025: जेसिका पेगुला का सफर पहले ही दिन खत्म, कोकियारेटो ने सीधे सेटों में हराया

Wimbledon 2025
Jessica Pegula faced a shock first-round exit: विंबलडन 2025 में बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां दुनिया की नंबर-3 टेनिस खिलाड़ी जेसिका पेगुला टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में बाहर हो गईं। तीसरी सीड पेगुला को इटली की एलिसाबेटा कोकियारेटो ने सिर्फ 58 मिनट में हराकर सभी को चौंका दिया। वर्ल्ड रैंकिंग में 116वें नंबर पर काबिज कोकियारेटो की यह जीत टूर्नामेंट की सबसे बड़ी सनसनी बन गई है।
पेगुला का ग्रैंड स्लैम में सबसे खराब प्रदर्शन
31 साल की अमेरिकी टेनिस स्टार जेसिका पेगुला को विंबलडन 2025 के पहले ही राउंड में सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हार का सामना करना पड़ा। यह इस सीजन का उनका सबसे निराशाजनक प्रदर्शन रहा। पेगुला पिछले पांच वर्षों में पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के पहले दौर से बाहर हुई हैं। इससे पहले वे 2020 के फ्रेंच ओपन में शुरुआती राउंड में हार गई थीं। पेगुला से पहले इस टूर्नामेंट में डेनियल मेदवेदेव और 8वीं सीड होल्गर रून भी पहले राउंड में ही उलटफेर का शिकार हो चुके हैं।
अल्काराज ने फोगनिनी को हराकर किया विजयी आगाज
विंबलडन 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन और दो बार के विजेता कार्लोस अल्काराज ने शानदार अंदाज में अपने खिताब की रक्षा की शुरुआत की। उन्होंने पहले राउंड में इटली के अनुभवी फैबियो फोगनिनी को पांच सेट तक चले कड़े मुकाबले में 7-5, 6-7 (5-7), 7-5, 2-6, 6-1 से मात दी।
यह मैच चार घंटे से ज्यादा चला और दर्शकों को टेनिस का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। अब दूसरे राउंड में अल्काराज का सामना ब्रिटेन के युवा खिलाड़ी ओलिवर टार्वेट से होगा, जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में स्विट्जरलैंड के लिएंड्रो रीडी को हराकर सबको प्रभावित किया है।
