IND vs ENG 2nd Test: क्या शुभमन गिल 58 साल बाद बर्मिंघम में भारत को दिला पाएंगे पहली जीत? टीम इंडिया का रिकॉर्ड देखें

IND vs ENG 2nd Test
X

IND vs ENG 2nd Test

IND vs ENG 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है, जिसकी शुरुआत टीम इंडिया के लिए निराशाजनक रही। शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम को पहले टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा, जिससे वह शुरुआती दबाव में आ गई है। अब सीरीज का दूसरा मैच 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत के सामने बर्मिंघम में जीत का 58 साल पुराना सूखा खत्म करने की चुनौती भी होगी। टीम इंडिया हर हाल में यह मैच जीतकर इतिहास रचना चाहेगी।

शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका

टीम इंडिया के लिए बर्मिंघम का एजबेस्टन मैदान किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। भारत ने यहां साल 1967 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था, लेकिन तब से लेकर अब तक एक भी मुकाबले में जीत हासिल नहीं कर सका। पिछले 58 वर्षों में इस मैदान पर टीम इंडिया को लगातार निराशा हाथ लगी है। कई बार उसे बड़ी हार का भी सामना करना पड़ा। अब दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम के पास इस सूखे को खत्म करने का मौका है।

एजबेस्टन में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद खराब

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर टीम इंडिया का प्रदर्शन अब तक बेहद निराशाजनक रहा है। साल 2011 में भारत को यहां पारी और 242 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी जो इस मैदान पर उसकी सबसे बड़ी हारों में से एक है। अब तक भारत ने इस मैदान पर कुल 8 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से 7 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वहीं सिर्फ एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। ऐसे में भारत के लिए दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल के रहते अपनी पहली ऐतिहासिक जीत दर्ज करने का बड़ा मौका होगा।

अर्शदीप को डेब्यू का मौका

पहले टेस्ट में टीम इंडिया की गेंदबाजी और फील्डिंग दोनों ही कमजोर कड़ी रही है। लीड्स में भारत ने 8 आसान कैच छोड़े, जिसके कारण मैच पूरी तरह इंग्लैंड के पक्ष में चला गया। जसप्रीत बुमराह के अलावा बाकी गेंदबाजों का प्रदर्शन खराब रहा। ऐसे में दूसरे टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है, क्योंकि हेड कोच गौतम गंभीर पहले ही साफ कर चुके हैं कि बुमराह इस सीरीज में सिर्फ तीन टेस्ट ही खेलेंगे। ऐसे में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

Tags

Next Story