Mohammed Siraj: मोहम्मद सिराज नहीं खेल पाएंगे अगला टेस्ट? बैन की तलवार लटकी, जानिए वजह

Mohammed Siraj has been fined 15% of his match fee: मोहम्मद सिराज पर अब आईसीसी की सख्ती का असर साफ दिखने लगा है। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने पर उन पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है और एक डिमैरिट प्वाइंट भी दे दिया गया है। इसके साथ ही सिराज के कुल डिमैरिट प्वाइंट्स की संख्या अब दो हो गई है, जिससे उन पर बैन का खतरा मंडराने लगा है।
अगर सिराज दो साल के अंदर भविष्य में ये गलतियाँ दोहराते हैं, तो उन्हें एक या उससे ज़्यादा मैचों के लिए निलंबित किया जा सकता है। जानिए क्या है ICC का डिमेरिट पॉइंट सिस्टम और कैसे किसी खिलाड़ी पर लगता है बैन...
डिमैरिट प्वाइंट्स ने बढ़ाई सिराज की मुश्किलें
मोहम्मद सिराज पर बैन का खतरा इसलिए मंडरा रहा है क्योंकि उनके खिलाफ आईसीसी के डिमैरिट प्वाइंट्स सिस्टम के तहत अब तक 2 प्वाइंट्स दर्ज हो चुके हैं। अगर आने वाले 24 महीनों में उनके खाते में 2 और डिमैरिट प्वाइंट्स जुड़ते हैं, तो उन्हें एक टेस्ट मैच से निलंबित किया जा सकता है। यह सिस्टम खिलाड़ियों के व्यवहार पर नजर रखने साथ ही अनुशासन बनाए रखने के लिए लागू किया गया है। ऐसे में सिराज को अब हर मैच में बेहद सतर्क रहना होगा।
कैसे काम करता है ICC का डिमैरिट प्वाइंट्स सिस्टम?
आईसीसी का डिमैरिट प्वाइंट्स सिस्टम खिलाड़ियों के अनुशासन को बनाए रखने के लिए लागू किया गया है। किसी खिलाड़ी को अगर लेवल 1 का दोषी पाया जाता है, तो उसे 1 से 2 डिमैरिट प्वाइंट्स दिए जाते हैं। जब किसी खिलाड़ी के डिमैरिट प्वाइंट्स 3 से 4 के बीच पहुंच जाते हैं, तो उस पर एक टेस्ट मैच या दो वनडे/टी20 मैचों का बैन लगाया जा सकता है। ऐसे में अगर मोहम्मद सिराज भविष्य में एक बार फिर नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है।
जानें विवाद का कारण
🚨 मोहम्मद सिराज पर जुर्माना!
— Ankit Rajput (@AnkitKu50823807) July 14, 2025
डकेट का विकेट लेने के बाद जश्न मनाने की वजह से सिराज की मैच फीस का 15% काटा गया है।
क्रिकेट में जोश ठीक है, लेकिन नियमों का पालन भी ज़रूरी है।#MohammedSiraj #INDvsENG #CricketNews #INDVsENGLive pic.twitter.com/OPqGO3abHf
मोहम्मद सिराज को आईसीसी ने सजा दी है। यह सजा इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट से भिड़ने के लिए दी गई है। लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में डकेट के आउट होने के बाद सिराज की प्रतिक्रिया काफी आक्रामक थी। वह डकेट के चेहरे पर चिल्लाए और उनके कंधे से भी टकराए। इस व्यवहार को आईसीसी की आचार संहिता का उल्लंघन माना गया। मैच रेफरी ने उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की। सिराज के साथ-साथ कप्तान शुभमन गिल भी इस टेस्ट में काफी आक्रामक दिखाई दिए। फिलहाल उनके खिलाफ कोई आधिकारिक कार्रवाई नहीं की गई है।
