Mulder: वियान मुल्डर तोड़ सकते थे लारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड, फिर भी कप्तान ने क्यों घोषित की पारी? जानिए दिल छू लेने वाला कारण

Wiaan Mulder News In Hindi
X

Wiaan Mulder News In Hindi

Wiaan Mulder On Brian Lara's World Record: दक्षिण अफ्रीका के स्टैंड-इन कप्तान वियान मुल्डर के पास जिम्बाब्वे के खिलाफ ब्रायन लारा का 400 रनों का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका था। वे 367 रन बनाकर क्रीज पर जमे हुए थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पहली पारी घोषित कर दी। फैन्स हैरान थे कि मुल्डर ने ऐसा क्यों किया। इस सवाल का जवाब मुल्डर ने कुछ इस तरह दिया कि उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया।

मुल्डर ने लगाया टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक जड़ा। उन्होंने सिर्फ 297 गेंदों पर यह उपलब्धि हासिल की। मुल्डर ने कुल 367 रन नाबाद बनाए, जिसमें 49 चौके और चार छक्के शामिल थे। उन्होंने 334 गेंदों का सामना किया। अपनी पारी के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी पांच विकेट पर 626 रन बनाकर घोषित की। मुल्डर ने खुद स्वीकारा कि यह रिकॉर्ड वे ब्रायन लारा को सम्मान देने के लिए बरकरार रखना चाहते हैं, जो इस क्षेत्र के दिग्गज बल्लेबाज हैं।

लारा के सम्मान में रखा रिकॉर्ड सुरक्षित

दिन के खेल खत्म होने के बाद मुल्डर ने बताया कि उन्हें लगा टीम के पास पहले से ही पर्याप्त रन हैं और अब गेंदबाजी पर ध्यान देना जरूरी था। उन्होंने ब्रायन लारा की महानता को सम्मान देते हुए कहा कि इतने बड़े खिलाड़ी के लिए यह रिकॉर्ड बरकरार रखना सही फैसला था। मुल्डर ने कहा, “अगर मुझे फिर मौका मिले तो मैं वही करूंगा।” उन्होंने शुकरी कॉनराड से भी बात की, जिन्होंने इस फैसले को सही माना। मुल्डर ने साफ किया कि लारा जैसे महान खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के हकदार हैं और इसे सुरक्षित रखना टीम के लिए सम्मान की बात है।

21 साल बाद भी अटूट है ब्रायन लारा का विश्व रिकॉर्ड

ब्रायन लारा वे एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में 400 रन बनाने का कारनामा किया है। यह रिकॉर्ड उन्होंने 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था, जिसे अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है। वहीं वियान मुल्डर ने विदेशी मैदान पर सबसे बड़े टेस्ट स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद का 1958 में बारबाडोस में बनाया गया 337 रन का रिकॉर्ड भी पीछे छोड़ दिया है।

दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को फॉलोऑन पर भेजा

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी घोषित करने के बाद जिम्बाब्वे को पहली पारी में मात्र 170 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस प्रदर्शन के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने 456 रनों की जबरदस्त बढ़त हासिल की। जिम्बाब्वे को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर कर दिया। प्रेनेलान सुब्रायेन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ चार महत्वपूर्ण विकेट लिए। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में एक विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाए हैं, जो अभी भी दक्षिण अफ्रीका से 405 रन पीछे है।

Tags

Next Story