Wimbledon 2025: कौन हैं रोनित कार्की , जिन्होंने विंबलडन फाइनल में बनाई जगह, उत्तराखंड से है खास रिश्ता

Who is Ronit Karki
X

Who is Ronit Karki

Who Is Indian Origin American Tennis Player Ronit Karki : लंदन इस समय दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट विंबलडन 2025 की मेज़बानी कर रहा है। टेनिस के इस महाकुंभ को देखने के लिए दुनियाभर से सेलिब्रिटीज और खेल जगत की मशहूर हस्तियां पहुंच रही हैं। हाल ही में कई भारतीय क्रिकेटर भी विंबलडन का रोमांच देखने स्टेडियम पहुंचे।

टूर्नामेंट अब फाइनल की दहलीज पर है, जहां वुमेंस सिंगल्स का खिताबी मुकाबला अमांडा अनिसिमोवा और इगा स्विटेक के बीच होगा। वहीं मेंस सिंगल्स में कार्लोस अल्काराज और यानिक सिनर आमने-सामने होंगे।

विंबलडन जूनियर फाइनल में चमका भारतीय मूल का सितारा

मुख्य वर्ग के मुकाबलों पर तो सबकी नज़रें हैं ही, लेकिन जूनियर विंबलडन में भारतीय मूल का एक युवा खिलाड़ी भी सुर्खियों में है। अमेरिका की ओर से खेल रहे रोनित कर्की ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विंबलडन जूनियर के फाइनल में जगह बना ली है। उत्तराखंड से पारिवारिक नाता रखने वाले रोनित ने कोर्ट पर बेहतरीन खेल दिखाया है। अब सबकी नज़रें फाइनल मुकाबले पर हैं, जहाँ रोनित के पास इतिहास रचने का मौका होगा।

जानिए कौन हैं रोनित कार्की? (Ronit Karki)

रोनित कार्की भारतीय मूल के 17 वर्षीय अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी हैं, जो इन दिनों जूनियर सर्किट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। दाएं हाथ से खेलने वाले रोनित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से जुड़े हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी गिनती तेजी से उभरते सितारों में हो रही है। 7 जुलाई 2025 तक, वह आईटीएफ जूनियर रैंकिंग में 52वें स्थान पर थे। अप्रैल में उन्होंने करियर की सर्वश्रेष्ठ 49वीं रैंकिंग हासिल की थी। उन्होंने विंबलडन 2025 जूनियर चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में उन्होंने बुल्गारिया के अलेक्जेंडर वासिलेव को हराया, जबकि क्वार्टर फाइनल में उन्होंने विश्व रैंकिंग में 16वें स्थान पर काबिज एलन वाजनी को हराया।

रोनित कार्की ने डबल्स मुकाबलों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। जनवरी 2025 में उन्होंने अपने जोड़ीदार जैक सैटरफील्ड के साथ मिलकर आईटीएफ जूनियर जे300 बैरेंक्विला डबल्स खिताब अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने जून 2025 में रोलैंड गैरो जूनियर चैंपियनशिप के दूसरे दौर तक का सफर तय किया। रोनित इससे पहले 2023 यूएसटीए विंटर नेशनल्स बॉयज अंडर-18 और 2024 ईस्टर बाउल बॉयज अंडर-18 डबल्स में गोल्ड बॉल जीत चुके हैं, जो अमेरिका के जूनियर टेनिस में सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है।

उत्तराखंड से है रोनित कार्की (Ronit Karki) का गहरा नाता

रोनित कार्की का पारिवारिक संबंध भारत के उत्तराखंड राज्य के पंगुखू गाँव के जाबुका क्षेत्र से है। उनके माता-पिता त्रिलोक सिंह कार्की और कंचन कार्की पेशे से इंजीनियर हैं, जो वर्षों पहले अमेरिका चले गए थे। रोनित का जन्म यहीं हुआ था। खेलों के प्रति जुनून परिवार में पहले से ही मौजूद है। उनकी बड़ी बहन नाओमी कार्की भी अमेरिका के लिए जूनियर टेनिस खेल चुकी हैं।

Tags

Next Story