Who is Jamie Smith: कौन हैं जैमी स्मिथ? इंग्लैंड में भारत के खिलाफ जड़ा सबसे तेज़ शतक

Who is Jamie Smith
X

Who is Jamie Smith

Jamie Smith Fastest Test Century vs India: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जैमी स्मिथ ने तीसरे दिन इतिहास रच दिया। मुश्किल हालात में क्रीज पर उतरे स्मिथ ने सिर्फ 80 गेंदों में शतक जड़कर भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। आइए जानते हैं उस बल्लेबाज़ के बारे में, जो 12 साल की उम्र से कमाल कर रहा है....

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

24 वर्षीय बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जैमी स्मिथ का जन्म इंग्लैंड के सरे में हुआ। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सरे के लिए खेलते हुए स्मिथ ने कई अहम पारियां खेलीं, जिसकी बदौलत उन्हें साल 2023 में पहली बार इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनने का मौका मिला।

कम उम्र में किया कमाल

जैमी स्मिथ ने बेहद कम उम्र से ही अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाना शुरू कर दिया था। महज 12 साल की उम्र में उन्हें 17 साल के खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिला। इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने चट्टोग्राम में 90 और 104 रनों की दो बेहतरीन पारियां खेलीं।

2019 में फर्स्ट क्लास डेब्यू

साल 2019 में एमसीसी ऑल स्टार स्क्वॉड के खिलाफ स्मिथ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया और पहली ही पारी में 127 रनों की जोरदार पारी खेली। उसी साल उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में भी कदम रखा। उनके करियर का एक बड़ा मोड़ 2022 में आया, जब उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 234 रनों की मैराथन पारी खेलते हुए अपना पहला दोहरा शतक जमाया।

लॉयंस के लिए रिकॉर्ड शतक

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के बाद स्मिथ को इंग्लैंड लॉयंस टीम में चुना गया। वहां भी उन्होंने 71 गेंदों में सबसे तेज़ शतक जड़कर इतिहास रच दिया। इसी प्रदर्शन के दम पर उन्हें 2024 में टेस्ट टीम में डेब्यू का मौका मिला, जहां उन्होंने पहले ही मैच में 70 रन बनाए। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने अपना पहला टेस्ट शतक भी जड़ दिया।

Tags

Next Story