LA 2028 Olympics: लॉस एंजेलिस ओलंपिक में कब से शुरू होगा क्रिकेट? सामने आया शेड्यूल, T20 फॉर्मेट में होंगे मुकाबले

LA 2028 Olympics
LA 2028 Olympics: ओलंपिक खेलों में क्रिकेट की बहुप्रतीक्षित वापसी आखिरकार तय हो गई है। 2028 में लॉस एंजेलिस में होने वाले समर ओलंपिक में क्रिकेट 128 साल बाद एक बार फिर शामिल किया जा रहा है। इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) की मंजूरी के बाद अब इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट की तारीखें भी सामने आ गई हैं। मुकाबले 12 जुलाई से पोमोना शहर के फेयरग्राउंड्स स्टेडियम में शुरू होंगे, जबकि गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल मैच 20 और 29 जुलाई को खेले जाएंगे।
1900 के बाद अब आधुनिक ओलंपिक में दिखेगा क्रिकेट
क्रिकेट आखिरी बार साल 1900 के पेरिस ओलंपिक में खेला गया था, जब ग्रेट ब्रिटेन और फ्रांस के बीच दो दिवसीय मुकाबला हुआ था। उस मुकाबले को अब अनाधिकारिक टेस्ट मैच के रूप में गिना जाता है। बता दें 2028 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में क्रिकेट पूरी तरह नए अंदाज में वापसी कर रहा है।
इस बार पुरुष और महिला दोनों वर्गों में टी20 फॉर्मेट में मुकाबले खेले जाएंगे। प्रत्येक वर्ग में 6-6 टीमें भाग लेंगी और आयोजकों ने प्रति टीम 15 खिलाड़ियों की सीमा तय की है। इस तरह पुरुष और महिला वर्ग मिलाकर कुल 180 खिलाड़ी ओलंपिक क्रिकेट में हिस्सा लेंगे।
क्वालिफिकेशन प्रक्रिया पर अब भी सस्पेंस
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के पास वर्तमान में 12 नियमित सदस्य और 94 सहयोगी सदस्य हैं। नियमित सदस्यों में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, आयरलैंड और जिम्बाब्वे शामिल हैं।
हालांकि, 2028 ओलंपिक में भाग लेने वाली टीमों की क्वालिफिकेशन प्रक्रिया को लेकर अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिका को मेजबान देश होने के कारण सीधा एंट्री मिलेगी। यानी पुरुष और महिला दोनों वर्गों में अमेरिका की टीम तय मानी जा रही है। वहीं बाकी पांच टीमों को क्वालिफिकेशन के जरिए ओलंपिक टिकट पाना होगा।
