Temba Bavuma: क्या है टेम्बा बावुमा नाम का मतलब? जानिए साउथ अफ्रीकी कप्तान की पहचान के पीछे की कहानी

क्या है टेम्बा बावुमा नाम का मतलब? जानिए साउथ अफ्रीकी कप्तान की पहचान के पीछे की कहानी
X

What is the name Temba Bavuma means: टेम्बा बावुमा साउथ अफ्रीका के कप्तान ही नहीं बल्कि टीम की नई पहचान बन गए हैं। जब से उन्होंने कप्तानी संभाली है, साउथ अफ्रीका ने कोई भी टेस्ट मैच नहीं हारा है। अब पहली बार टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला और जीत हासिल की। ​​क्या आप जानते हैं टेम्बा नाम का मतलब क्या है? उन्हें यह नाम किसने दिया? इस नाम में उनकी सफलता का राज छिपा है।

दादी की दी हुई "उम्मीद" बनी साउथ अफ्रीका की ताकत

टेम्बा बावुमा को उनका नाम उनकी दादी ने दिया था, जिसका मतलब होता है "उम्मीद" (Hope)। बावुमा ने खुद एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी दादी ने ये नाम इसलिए चुना क्योंकि वह चाहती थीं कि वह परिवार और समाज के लिए उम्मीद की किरण बनें। अब जब टेम्बा ने साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जिताकर इतिहास रच दिया, तो ऐसा लगता है जैसे दादी के दिए नाम का असली अर्थ अब जाकर पूरी दुनिया ने महसूस किया है।

दर्द को दरकिनार कर जज्बे से खेलते रहे बावुमा

WTC फाइनल के तीसरे दिन जब टेम्बा बावुमा मैदान पर डटे रहे, तो वे गेंदबाजों से ही नहीं, बल्कि शरीर में दर्द से भी जूझ रहे थे। बल्लेबाजी करते समय उनकी हैमस्ट्रिंग खिंच गई, वे साफ तौर पर चोटिल थे, लेकिन न तो उन्होंने कोई शिकायत की और न ही मैदान छोड़ा। उनके चेहरे पर बस एक ही भाव था। अपनी टीम को इतिहास रचते देखना। दर्द को किनारे रखते हुए उन्होंने रन जोड़े। यह साफ हो गया कि कप्तान सिर्फ नाम से ही नहीं, बल्कि अपनी हिम्मत से भी बड़ी मिसाल बन गए हैं।

अजेय कप्तानी का रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज कर बतौर टेस्ट कप्तान एक अनोखा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। बावुमा अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने बिना कोई मैच हारे लगातार 9 टेस्ट मुकाबलों में जीत दर्ज की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान वारविक ऑर्मस्ट्रांग का 103 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 1920-21 में 10 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 8 मुकाबलों में जीत हासिल की थी और एक भी नहीं हारे थे।

Tags

Next Story