Watch: मैनचेस्टर टेस्ट में इंग्लैंड पर बॉल टेंपरिंग का आरोप, ब्रायडन कार्स का वीडियो वायरल

IND vs ENG 4th Test: मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड की स्थिति मजबूत नजर आ रही थी, लेकिन शुभमन गिल और केएल राहुल की दमदार साझेदारी ने खेल का रुख बदल दिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 174 रन जोड़कर इंग्लिश टीम को पूरी तरह दबाव में ला दिया। हालात बिगड़ते देख अब इंग्लैंड पर खेल भावना के उल्लंघन का आरोप लग रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में ब्रायडन कार्स गेंद से छेड़छाड़ करते नजर आ रहे हैं, जिससे बॉल टेंपरिंग का गंभीर मामला सामने आया है।
कैमरे में कैद हुई ब्रायडन कार्स की संदिग्ध हरकत
वायरल वीडियो में ब्रायडन कार्स को जानबूझकर गेंद को अपने जूते से दबाते हुए देखा गया। घटना इंग्लैंड की पारी के दौरान उनके अंतिम ओवर की बताई जा रही है। इस हरकत पर कमेंट्री कर रहे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की नजर पड़ी, जिन्होंने स्काई स्पोर्ट्स पर इस पर आपत्ति जताई।
पोंटिंग ने कहा, "कार्स गेंद को जूते से रगड़ रहे हैं। इससे गेंद का एक हिस्सा खराब होगा और टीम को रिवर्स स्विंग मिलने लगेगी।" उन्होंने यह भी बताया कि कार्स ने गेंद के चमकदार हिस्से पर स्पाइक्स के गहरे निशान छोड़ दिए, जो खेल भावना के खिलाफ माना जाता है।
English team is Ball Tampering?#INDvsENG #BallTampering pic.twitter.com/Pb020N6AWe
— Forever_Kafir (@Ravi_s33) July 26, 2025
स्टोक्स की ऐतिहासिक पारी
चौथे दिन इंग्लैंड ने 544/7 से आगे खेलते हुए 669 रन तक अपनी पारी पहुंचाई। शुरुआत में बुमराह ने डॉसन को बोल्ड कर भारत को राहत दी, लेकिन ब्रायडन कार्स ने कप्तान स्टोक्स के साथ 95 रन की अहम साझेदारी कर इंग्लैंड को मजबूती दी। कार्स ने 47 रन बनाए, जबकि स्टोक्स 141 रन बनाकर आउट हुए।
इस दौरान इंग्लैंड की बढ़त 311 से घटकर 137 रन रह गई। स्टोक्स ने इस पारी में इतिहास रचा । वे एक ही टेस्ट में शतक और पांच विकेट लेने वाले दुनिया के पांचवें और इंग्लैंड के पहले कप्तान बन गए। उन्होंने टेस्ट करियर में 7,000 रन भी पूरे कर लिए।
गिल-राहुल की जुझारू साझेदारी
पहली पारी में इंग्लैंड की 311 रनों की बड़ी बढ़त के जवाब में भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में यशस्वी जायसवाल खाता खोले बिना आउट हुए और अगली ही गेंद पर साई सुदर्शन भी गोल्डन डक पर लौट गए। शुरुआती झटकों के बीच कप्तान शुभमन गिल को नंबर-4 की बजाय पहले ओवर में ही मैदान पर उतरना पड़ा।
उन्होंने केएल राहुल के साथ मोर्चा संभालते हुए न सिर्फ पारी को संभाला, बल्कि इंग्लैंड के गेंदबाजों पर दबाव भी बनाया। दोनों ने चौथे दिन स्टंप्स तक 174 रन की अहम साझेदारी कर ली है। अगर भारत बचे हुए 137 रन नहीं बना पाया, तो उसे पारी से हार का सामना करना पड़ेगा।
