Virat Kohli Test Retirement: टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद विराट पहुंचे वृंदावन, पत्नी अनुष्का के साथ प्रेमानंद महाराज से की भेंट

टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के ठीक अगले दिन विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने मथुरा के वृंदावन पहुंचे। आज यानी मंगलवार सुबह दोनों केली कुंज आश्रम में प्रेमानंद महाराज से मिलें।
जानकारी के लिए बता दें कि विराट और अनुष्का प्रेमानंद महाराज से तीसरी बार मिलने के लिए वृंदावन पहुंचे थे। इससे पहले वे 4 जनवरी 2023 और 10 जनवरी 2025 को भी प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन आए थे।
बीते सोमवार विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने लिखा, "जब मैंने पहली बार 14 साल पहले टेस्ट क्रिकेट में बैगी ब्लू कैप पहनी थी, तब कभी नहीं सोचा था कि ये सफर मुझे कहाँ ले जाएगा। इस फॉर्मेट ने मुझे परखा, मुझे गढ़ा, और ऐसे सबक सिखाए जो जिंदगी भर मेरे साथ रहेंगे। मैं हमेशा अपनी टेस्ट करियर को मुस्कान के साथ याद करूंगा।"
विराट के रिटायर्मेंट पर अनुष्का शर्मा ने भावुक पोस्ट साझा कर लिखा, ‘लोग तुम्हारे रिकॉर्ड्स और माइलस्टोन्स की बात करेंगे लेकिन मुझे वो आँसू याद रहेंगे जो तुमने कभी नहीं दिखाए, वो जंगें जो किसी ने नहीं देखीं, और वो प्यार जो तुमने इस फॉर्मेट को दिया। मुझे पता है कि ये सब करने में तुमने खुद को कितना झोंक दिया’
बता दें कि विराट ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैंच खेले और इसकी 210 पारियों में 46.85 की औसत से कुल 9230 रन बनाए। जिनमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। इतना ही नहीं टेस्ट करियर में कोहली ने कुल 1027 चौके और 30 छक्के लगाए। साथ ही अपने इस शानदार करियर में विराट को 2017 और 2018 में आईसीसी ने टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाज़ा था।
