प्लेइंग XI से बाहर हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा, क्यों नहीं खेल रहे विजय हजारे ट्रॉफी?

प्लेइंग XI से बाहर हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा, क्यों नहीं खेल रहे विजय हजारे ट्रॉफी?
X
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में टीम के प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं।

नई दिल्लीः देश में विजय हजारे ट्रॉफी के तीसरे राउंड का मुकाबला सोमवार 29 दिसंबर के दिन से शुरू हो चुका है। इनके शुरूआती दो मुकाबलों में दिल्ली की तरफ से विराट कोहली तो मुंबई की तरफ से रोहित शर्मा खेलते नजर आए थे। हालांकि वह तीसरे राउंड के मुकाबले से पहले बाहर हैं। जानिए आखिर वह तीसरा राउंड क्यों नहीं खेल रहे हैं।

बता दें कि दिल्ली टीम का मुकाबला सौराष्ट्र से हो रहा है। उनके बीच मुकाबला अलूर में स्थित कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (KSCA) में खेला जा रहा है। वहीं, मुंबई का मुकाबला छत्तीसगढ़ से है। इनके बीच मैच जयपुर के जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड में खेला जा रहा है।

जीत के साथ खेलने उतरी है दोनों टीमें

अपने-अपने मुकाबले खेलने उतरी दिल्ली-मुंबई की टीम अपने प्लेइंग 11 में एक-एक बदलाव के साथ उतरी हैं। इन दोनों टीमों के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेलेंगे।दिल्ली और मुंबई दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपने पहले दो मैच जीतकर अजेय बनी हुई हैं। वह तीसरे मुकाबले में इसे बरकरार रखने की कोशिश रहेगी।

क्यों नहीं खेल रहे RO-KO

दरअसल, रोहित शर्मा ने मुंबई की तरफ से तो वहीं विराट कोहली ने दिल्ली के लिए पहले दो मैच खेल लिए हैं। वहीं, बीसीसीआई ने इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को कम से कम दो विजय हजारे मैच खेलने क हिदायत दी थी। वहीं, उनके निर्देश का पालन करते हुए दोनों खिलाड़ियों ने दो मैच खेल लिए हैं।

15 साल बाद कोहली ने खोला विजय हजारे

दिल्ली की तरफ से खेलते हुए विराट कोहली ने आंध्र प्रदेश और गुजरात के खिलाफ दिल्ली की जीत में भूमिका निभाई। उन्होंने इन दोनों मैच में एक में 131 रन और 77 रन बनाए। बता दें कि विराट कोहली 15 साल बाद टूर्नामेंट में हिस्सा लिाय।

रोहित ने 7 साल बाद की वापसी

मुंबई की तरफ से खेलते हुए रोहित शर्मा ने विजय हजारे में सात साल बाद वापसी करते हुए सिक्किम के खिलाफ अपने पहले मैच में 155 की धमाकेदार पारी खेली। हालांकि उन्होंने दूसरा मैच उत्तराखंड के खिलाफ खेला और बिना खाता खोले पहली गेंद पर आउट हो गए।

स्पोर्ट्स से जुड़ी एक रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली अभी 6 जनवरी को दिल्ली के रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच में खेल सकते हैं। यह उनके लीग स्टेज का उनका दूसरा आखिरी मैच होगा। इसके बाद वह 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम से जुड़ेंगे।

Tags

Next Story