Vinesh Phogat: सरकार से मिली राशि से विनेश फोगाट खोलेंगी इंटरनेशनल खेल अकादमी, युवाओं को मिलेगा फायदा...

Vinesh Phogat
X

Vinesh Phogat

Vinesh Phogat expressed gratitude : हरियाणा की जुलाना विधानसभा से कांग्रेस विधायक और अंतरराष्ट्रीय पहलवान विनेश फोगाट ने राज्य सरकार की ओर से मिलने वाली 4 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि को लेकर अपना आभार व्यक्त किया है। यह राशि उन्हें पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन के लिए दी जाएगी। विनेश ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि वह इस पुरस्कार राशि का उपयोग इंटरनेशनल लेवल की एक खेल अकादमी की स्थापना में करेंगी।

उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक इनाम नहीं बल्कि एक अवसर है, जिससे उनका सपना साकार होगा और आने वाली पीढ़ियों को आगे बढ़ने का मंच मिलेगा।

विनेश ने चुना सपना, छोड़ा सरकारी नौकरी का ऑफर

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए तीन विकल्पों की पेशकश की थी। कैश अवार्ड, आवासीय भूखंड और सरकारी नौकरी। चूंकि विनेश वर्तमान में जुलाना से कांग्रेस विधायक हैं, इसलिए वह सरकारी नौकरी नहीं ले सकती थीं।

ऐसे में उन्होंने कैश अवार्ड और आवासीय भूखंड को चुनने का फैसला किया। अब वह इस सम्मान को एक नई शुरुआत के रूप में देख रही हैं, जिससे उनका सपना यानि एक इंटरनेशनल लेवल की खेल अकादमी बनाना साकार हो सकेगा।

ओलिंपिक में चूकीं विनेश

विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले के करीब पहुंच गई थीं, लेकिन मात्र 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते उन्हें मुकाबले से बाहर कर दिया गया। इसके बावजूद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उनके प्रयासों को सम्मानित करते हुए सिल्वर मेडलिस्ट जैसा दर्जा देने का ऐलान किया था।

हालांकि सम्मान की यह घोषणा महीनों तक कागजों तक ही सीमित रही। जब आठ महीने बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो विनेश ने विधानसभा के बजट सत्र में इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया और सरकार को उसके वादे की याद दिलाई।

Tags

Next Story